Light rain in 13 districts including Patna till August 2, cloudy summer will be humid | पटना सहित 13 जिलों में 2 अगस्त तक हल्की बारिश के आसार, बादल छाए रहने से पड़ेगी उमस भरी गर्मी

  • Hindi News
  • Local
  • Bihar
  • Light Rain In 13 Districts Including Patna Till August 2, Cloudy Summer Will Be Humid

पटना4 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

मौसम विभाग का कहना है कि बंगाल की खाड़ी से आने वाली निम्न हवा का दबाव और बिहार के 900 मीटर की ऊंचाई पर चक्रवाती हवाओं का परिक्षेत्र बना हुआ है। इससे राज्य के अधिकांश जगहों पर हल्की बारिश के आसार बने हुए हैं।

  • मौसम विभाग के मुताबिक गोपालगंज, मोतिहार समेत तटवर्ती जिलों में बौछारें पड़ सकती है
  • पटना में गुरुवार को अधिकतम तापमान 31 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री दर्ज किया गया

मौसम विभाग ने कहा है कि पटना, गया, नालंदा, बेगूसराय, लखीसराय सहित बिहार के 13 जिलों में 2 अगस्त तक हल्की बारिश के आसार हैं। गोपालगंज, मोतिहारी, बेतिया सहित तटवर्ती जिलों में बौछारें पड़ सकती है। आसमान में बादल छाए रहने से उमस भरी गर्मी का एहसास होगा।

मौसम विभाग के मुताबिक हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश से होते हुए बिहार के तटवर्ती क्षेत्रों में मानसून टर्फ बना हुआ है। इसके साथ ही बंगाल की खाड़ी से आने वाली निम्न हवा का दबाव और बिहार के 900 मीटर की ऊंचाई पर चक्रवाती हवाओं का परिक्षेत्र बना हुआ है। पूर्वी उत्तर प्रदेश से आने वाली निम्न हवाओं के दबाव की वजह बिहार के अधिकांश जगहों पर हल्की बारिश के आसार बने हुए हैं।

पटना में गुरुवार को सुबह से ही आसमान पर बादल छाए हुए थे। दिनभर बूंदा-बांदी होती रही। आसमान में बादल छाए रहने से लोगों को उमस भरी गर्मी का एहसास हो रहा था। अधिकतम तापमान 31 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री दर्ज किया गया। शुक्रवार को अधिकतम तापमान 30 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है। इस दौरान आसमान पर बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश की संभावना है। आद्रर्ता 85 फीसदी रहने से उमस भरी गर्मी पड़ेगी।

0

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Are 90 Day Fiance's Deavan And Jihoon Done?

Fri Jul 31 , 2020
Warning! The following may contain spoilers for Season 2 of 90 Day Fiancé: The Other Way. Read at your own risk! 90 Day Fiancé: The Other Way Season 2 has been rough for Deavan Clegg and Jihoon Lee, who got into a heated argument after Jihoon lied about his finances […]

You May Like