- Hindi News
- Local
- Bihar
- RJD MLA JDU Party Joining Update, Bihar Assembly Elections News; Spokesman Sanjay Singh Hits Out At Tejashwi Yadav Rashtriya Janata Dal
पटनाएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

जदयू प्रवक्ता संजय सिंह।
- एक समय आएगा जब राजद में लालू, राबड़ी, तेजस्वी, तेजप्रताप और मीसा भारती ही रह जाएंगे
बिहार विधानसभा चुनाव करीब है। नेता अपनी सुविधा के अनुसार पार्टी बदलने में लगे हैं। वहीं, दल भी इसकी कोशिश कर रहे हैं कि कैसे दूसरे दल के नेता को तोड़कर अपने साथ मिला लिया जाए। जदयू के दलित नेता श्याम रजक राजद में वापस लौटे तो जदयू ने भी राजद के 12 विधायकों और विधान पार्षदों को तोड़ लिया। जदयू का दावा है कि राजद में अभी और टूट होगी।
जदयू प्रवक्ता संजय सिंह ने बुधवार को कहा कि राजद में किसी को सम्मान नहीं मिलता, जिसके चलते लोग वहां से निकल रहे हैं। जीतनराम मांझी भी एनडीए में शामिल हो रहे हैं। वह देर आए, लेकिन दुरुस्त आए हैं। जीतनराम मांझी को बहुत बाद में पता चला कि राजद के साथ स्वाभिमानी व्यक्ति कभी नहीं रह सकता। वहां मान-सम्मान नहीं मिलता है। जहां मान-सम्मान नहीं मिले वहां कोई व्यक्ति नहीं रहेगा।
संजय सिंह ने कहा कि राजद का कुनबा ढह रहा है। यह आने वाले समय में ताश के पत्ते की तरह बिखर जाएगा। जदयू में राजद से आने वाले विधायकों की लाइन लगी है। राजनीति अपनी जगह है। आदमी सम्मान और स्वाभिमान के लिए जीता है। एक समय आएगा जब राजद में लालू, राबड़ी, तेजस्वी, तेजप्रताप और मीसा भारती ही रह जाएंगे। राजद को झटका पर झटका लगने वाला है।
0