ECB frees 5 players from Bio Secure Protocol, out of which Denali will join ODI team for Ireland series | ईसीबी ने 5 खिलाड़ियों को बायो सिक्योर बबल से फ्री किया, इनमें से जो डेनली आयरलैंड सीरीज के लिए इंग्लैंड की वनडे टीम से जुड़ेंगे

  • Hindi News
  • Sports
  • Cricket
  • ECB Frees 5 Players From Bio Secure Protocol, Out Of Which Denali Will Join ODI Team For Ireland Series

6 दिन पहले

  • कॉपी लिंक

जो डेनली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ साउथैम्पटन टेस्ट की पहली पारी में 18 और दूसरी में 29 रन बनाए थे। -फाइल

  • ईसीबी ने डॉन लॉरेंस, क्रैग ओवर्टन, ओली रॉबिनसन और ओली स्टोन को भी बायो सिक्योर बबल से फ्री किया, वे अब काउंटी क्रिकेट खेल सकेंगे
  • जो डेनली को रेगुलर कप्तान जो रूट की गैरमौजूदगी में वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में मौका दिया गया था

इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे और आखिरी टेस्ट से बाहर रहने वाले 5 खिलाड़ियों को बायो सिक्योर बबल से रिलीज कर दिया। अब ये खिलाड़ी अपनी-अपनी काउंटी टीमों के लिए खेल सकेंगे। इन 5 खिलाड़ियों में बल्लेबाज जो डेनली भी शामिल हैं।

वे सोमवार से आयरलैंड सीरीज के लिए इंग्लैंड की वनडे टीम के साथ ट्रेनिंग शुरू कर देंगे। इंग्लैंड को 30 जुलाई से आयरलैंड के खिलाफ साउथैंप्टन के एजिस बॉल मैदान में 3 वनडे की सीरीज खेलनी है।

रूट की गैरमौजूदगी में डेनली को मौका दिया गया था

रेगुलर कप्तान जो रूट की गैरमौजूदगी में जो डेनली को वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में मौका दिया गया था। रूट की वापसी के बाद उन्हें दूसरे टेस्ट से बाहर कर दिया गया था। उन्हें शुक्रवार से शुरू हुए तीसरे टेस्ट में भी मौका नहीं दिया गया।

बायो सिक्योर बबल से फ्री होने के बाद खिलाड़ी काउंटी क्रिकेट खेलेंगे
डेनली के अलावा ईसीबी ने डॉन लॉरेंस, क्रैग ओवर्टन, ओली रॉबिनसन और ओली स्टोन को भी फ्री कर दिया है। यह खिलाड़ी अब इंग्लैंड के घरेलू क्रिकेट सीजन की तैयारी शुरू करेंगे। 1 अगस्त से इंग्लैंड में बॉब विलिस ट्रॉफी से घरेलू क्रिकेट शुरू होगा।

बायो सिक्योर बबल में खिलाड़ियों का मूवमेंट मॉनिटर होता है
बायो सिक्योर बबल में रहने के दौरान सभी खिलाड़ियों और ऑफिशियल्स का मूवमेंट मॉनिटर किया जाता है। इसके लिए उनके एक्रिडिटेशन कार्ड पर एक माइक्रो चिप लगाई जाती है। हालांकि, एक से दूसरे वेन्यू पर जाने के दौरान यह काम नहीं करता है।

वहीं, स्टेडियम में लंच और डिनर करने के दौरान भी खिलाड़ियों के लिए अलग-अलग व्यवस्था की जाती है। खिलाड़ियों के डायनिंग एरिया के अंदर आने और बाहर जाने के रास्ते भी अलग-अलग बनाए गए हैं। वे एक साथ बैठकर खाना नहीं खा सकते हैं।

ईसीबी ने वेस्टइंडीज टीम के लिए तीन बसों का इंतजाम किया
ईसीबी ने दौरा कर रही वेस्टइंडीज टीम के खिलाड़ियों और कोचिंग स्टाफ को एक से दूसरे वेन्यू तक ले जाने के लिए तीन बसें लगाईं हैं। इन बसों में खिलाड़ी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए दूर-दूर बैठते हैं। वहीं, इंग्लैंड टीम के खिलाड़ी अपनी कारों से स्टेडियम पहुंचते हैं।

इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज सीरीज के लिए 30 सदस्यीय टीम चुनी थी

इंग्लैंड ने कोरोना संकट के कारण वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए 30 सदस्यीय टीम की घोषणा की थी। ताकि किसी खिलाड़ी के संक्रमित होने की सूरत में रिजर्व खिलाड़ियों का इस्तेमाल किया जा सके।

0

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

DU Examination Updates| Delhi University has released the new datesheet of 'Open Book Exam' 2020, exam will starts from July 10 | दिल्ली यूनिवर्सिटी ने जारी की ‘ओपन बुक एग्जाम’ की नई डेटशीट, 10 जुलाई से शुरू होगी परीक्षा

Fri Jul 31 , 2020
Hindi News Career DU Examination Updates| Delhi University Has Released The New Datesheet Of ‘Open Book Exam’ 2020, Exam Will Starts From July 10 एक महीने पहले पहले 1 जुलाई से आयोजित होनी थी परीक्षा, लेकिन इसे स्थगित कर दिया गया स्टूडेंट्स की प्रैक्टिस के लिए ओपन बुक मॉक टेस्ट […]

You May Like