Rajasthan Political Crises Ashok Gehlot Mla latest news Live Update | गहलोत खेमे के विधायक जैसलमेर रवाना, 15 दिन वहीं रहेंगे; मुख्यमंत्री ने भाजपा से पूछा- कांग्रेस में बसपा के 6 एमएलए का मर्जर गलत कैसे?

जयपुरकुछ ही क्षण पहले

  • कॉपी लिंक

फोटो जयपुर एयरपोर्ट का है, गहलोत खेमे के सभी विधायक शुक्रवार को जैसलमेर रवाना हो गए। इससे पहले ये विधायक 19 दिन जयपुर के फेयरमॉन्ट होटल में रुके थे।

  • गहलोत खेमे के विधायकों को अब 14 अगस्त तक होटल में रहना होगा, ईद-रक्षाबंधन वहीं मनाएंगे
  • इस दौरान विधायक अपने रिश्तेदारों और करीबियों से मिल सकेंगे, राज्यपाल ने मुख्यमंत्री के कहने पर विधानसभा सत्र 14 अगस्त को बुलाया है

राजस्थान के सियासी घमासान का शुक्रवार को 22वां दिन है। इस बीच, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत खेमे के सभी विधायक जयपुर के फेयरमॉन्ट होटल से निकलकर प्लेन से जैसलमेर के लिए रवाना हो गए हैं। सभी विधायक 19 दिन से होटल में ठहरे थे।

जैसलमेर में ये कहां रुकेंगे इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। लेकिन इतना तय है कि वे यहां विधानसभा सत्र शुरू होने तक रह सकते हैं। राज्यपाल कलराज मिश्र ने 14 अगस्त से विधानसभा का सत्र बुलाया है। उधर, भाजपा ने गहलोत सरकार पर हमला किया है। राजस्थान भाजपा प्रमुख सतीश पूनिया ने ट्वीट कर कहा कि अगर कांग्रेस सरकार को कोई खतरा नहीं है तो विधायकों को कैद क्यों किया जा रहा है।

गहलोत का भाजपा से सवाल

अपडेट्स…

  • सूत्रों के मुताबिक, पहली फ्लाइट से 53 विधायक जैसलमेर रवाना होंगे।
  • मंत्री हरीश चौधरी ने कहा, ‘राजस्थान हमारा घर है। हम कहीं भी आ-जा सकते हैं।’ वहीं, विधायकों ने कहा कि हम राजस्थान के लोग राजस्थान में ही जा रहे हैं। पाकिस्तान की बात कहां से आ गई। पाकिस्तान को बीच में घसीटना भाजपा के लोगों का काम है।’
  • विधायक राकेश मीणा ने कहा, ‘राजस्थान की सरकार को कोई खतरा नहीं है। अमित शाह कितना भी जोर लग लें। किसी हालत में राजस्थान की सरकार गिरने वाली नहीं है।’

यह फोटो जयपुर एयरपोर्ट की है। पहली फ्लाइट से 53 विधायक जैसलमर रवाना हुए।

शिफ्ट किए जाने की वजह हॉस ट्रेडिंग का डर

  • सचिन पायलट समेत 19 बागी विधायकों के बागी होने के बाद मुख्यमंत्री गहलोत ने अपने विधायकों को 13 जुलाई को जयपुर के पास फेयरमॉन्ट होटल में शिफ्ट कर दिया था। मुख्यमंत्री से लेकर मंत्री और सभी विधायक अपने काम होटल से ही कर रहे हैं।
  • सूत्रों की मानें तो खरीद-फरोख्त से बचने के लिए विधायकों को जैसलमेर शिफ्ट किया जा रहा है। जयपुर में विधायकों का अपने परिवार के सदस्यों से मिलना-जुलना जारी है। ऐसे में आशंका है कि इन्हें हॉस ट्रेडिंग का जरिया बनाया जा सकता है।
  • उधर, होटल के मालिक भी लगातार ईडी के निशाने पर हैं। पहले भी यहां ईडी की कार्रवाई हो चुकी है। विधायकों ने भी होटल बदलने की मांग की है।

गहलोत ने कहा- अब विधायकों की कीमत अनलिमिटेड हो गई
सीएम गहलोत ने बागियों पर हमला करते हुए कहा- जो लोग गए हैं, पता नहीं उनमें से किस-किस ने पहली किश्त ले ली है। कइयों ने पहली किश्त नहीं ली है, उन्हें वापस आना चाहिए। जिस रात से विधानसभा सत्र की तारीख तय हुई, उसी रात से विधायकों के पास फोन आने लगे हैं, हॉर्स ट्रेडिंग के लिए विधायकों के ‘रेट’ भी बढ़ गए हैं। पहले 10, 15, 25 करोड़ की कीमत थी, अब अनलिमिटेड है। अमित शाह को चाहिए कि सरकार गिराने के इरादे छोड़ें।

राजस्थान की सियासी उठापटक से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ सकते हैं…

1. राज्यपाल ने 14 अगस्त से विधानसभा सत्र बुलाने की इजाजत दी, 3 प्रस्ताव खारिज करने के बाद चौथा मंजूर किया

2. सत्र को लेकर सरकार से खींचतान पर गवर्नर बोले- 1200 लोगों की सुरक्षा का सवाल था, इसलिए 3 पॉइंट पर जवाब मांगा

0



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Bihar: Tejashwi apologizes for mistakes made during RJD, BJP-JDU raise questions, Patna News in Hindi

Fri Jul 31 , 2020
1 of 1 khaskhabar.com : शुक्रवार, 03 जुलाई 2020 3:25 PM पटना। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के राजद के 15 साल के शासनकाल में हुई गलतियों के लिए माफी मागंने के बाद बिहार की राजनीति गर्म हो गई है। राजद के विरोधी भाजपा […]

You May Like