JEE NEET 2020 Examination Updates|HRD Ministry’s decision on JEE Main 2020 and NEET 2020, NTA committee will submit report to HRD ministry today | परीक्षाएं स्थगित होंगी या नहीं आज हो सकता है फैसला, NTA की कमेटी HRD मिनिस्ट्री को सौंपेगी अपनी रिपोर्ट

  • Hindi News
  • Career
  • JEE NEET 2020 Examination Updates|HRD Ministry’s Decision On JEE Main 2020 And NEET 2020, NTA Committee Will Submit Report To HRD Ministry Today

एक महीने पहले

  • कॉपी लिंक
  • अप्रैल में होने वाली जेईई मेन अब देशभर में 18 से 23 जुलाई के बीच होगी आयोजित
  • मेडिकल में एडमिशन के लिए होने वाली नीट यूजी अब 26 जुलाई को होगी

देशभर में बढ़ रहे कोरोना वायरस के मामलों को देखते हुए परीक्षाओं को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है। इसकी वजह से न सिर्फ एकेडमिक सेशन प्रभावित हो रहे हैं, बल्कि कई प्रतियोगी, कॉलेजों और प्रवेश परीक्षाओं भी लगातार स्थगित या रद्द हो रही हैं। इसी बीच अब इंजीनियरिंग और मेडिकल की प्रवेश परीक्षाएं जेईई मेन और नीट को लेकर आज स्थिति साफ सकती है। महामारी के कारण स्टूडेंट्स और पैरेंट्स लगातार इसे स्थगित करने के लिए सोशल मीडिया पर गुहार लगा रहे हैं। 

रिपोर्ट के आधार पर होगी फैसला

स्टूडेंट्स और पैरेंट्स के निवेदन के मद्देनजर मंत्रालय ने इन परीक्षाओं का स्थिति के आकलन के लिए  विशेषज्ञ की एक कमेटी गठित की, जो आज मंत्रालय को अपनी रिपोर्ट सौंपेगी। इस बारे में केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने बताया कि रिपोर्ट के आधार पर ही इन परीक्षाओं के लेकर कोई ठोस निर्णय लिया जाएगा। फिलहाल, जेईई मेन का आयोजन 18 जुलाई से 23 जुलाई और नीट 2020, 26 जुलाई को आयोजित की जानी हैं।

केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने दी जानकारी

इससे पहले केंद्रीय मंत्री ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने ट्वीट कर बताया कि नीट और जेईई परीक्षाओं को लेकर एनटीए की एक कमेटी स्थिति की समीक्षा कर रही है, जो शुक्रवार तक अपनी रिपोर्ट देगी। CSBE की बची परीक्षा रद्द होने के बाद से ही एक ओर स्टूडेंट्स ने सोशल मीडिया पर मुहिम भी चला रखी है। वहीं, दूसरी ओर मिडिल ईस्ट देशों के स्टूडेंस के पैरेंट्स ने भी विदेश में परीक्षा केंद्र बनाना या परीक्षा के स्थगन को लेकर सुप्रीम कोर्ट  में याचिका दायर की है। 

0

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Uco Bank reports net profit of Rs 21 crore in Q1

Sat Aug 1 , 2020
Non-interest income, however, was up by 22.83% y-o-y to Rs 773.93 crore, compared to Rs 630.08 crore in the same period of FY20. Public sector lender Uco Bank on Friday reported Rs 21.46 crore net profit for the first quarter this fiscal against a net loss of Rs 601.45 crore […]

You May Like