LJP does not want assembly elections in Corona era, clarified stand in front of Election Commission | कोरोना काल में विधानसभा चुनाव नहीं चाहती है लोजपा, इलेक्शन कमीशन के सामने स्पष्ट किया स्टैंड

  • Hindi News
  • Local
  • Bihar
  • LJP Does Not Want Assembly Elections In Corona Era, Clarified Stand In Front Of Election Commission

पटना7 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान पहले ही यह साफ कर चुके हैं कि पार्टी कोरोना काल में चुनाव के पक्ष में नहीं है।

  • लोजपा का कहना है कि चुनाव कराने से बड़ी आबादी खतरे में पड़ जाएगी
  • परिस्थितियों के बेहतर होने के बाद समीक्षा हो और उसके बाद चुनाव कराया जाए

लोजपा को बिहार विधानसभा के चुनाव पर आपत्ति है। उसने साफ कह दिया है कि कोरोना काल में वह बिहार के अंदर चुनाव नहीं चाहती है। पार्टी के प्रधान महासचिव अब्दुल खालिक ने चुनाव आयोग को पार्टी के इस पक्ष से अवगत करा दिया है। पार्टी की तरफ से जो राय आयोग को भेजी गई है उसमें कुल 12 बिंदुओं को रखा गया है।

लोजपा ने स्पष्ट तौर पर कहा है कि बिहार में कोरोना संक्रमण के हालात बेहद गंभीर है और मौजूदा परिस्थितियों में अगर चुनाव होते हैं तो मतदाताओं के लिए बीमारी से संक्रमण के आसार बढ़ जाएंगे। संक्रमण को नियंत्रित करने के प्रयास में कई जगहों पर कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। जहां पूरी तरह से पाबंदी लागू है। इन परिस्थितियों के बीच चुनाव संभव नहीं दिखता। अभी पूरा ध्यान बेहतर स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने पर होना चाहिए।

पार्टी ने बिहार में बाढ़ की समस्या को भी मुद्दा बनाया और कहा कि आज आवश्यकता है कि बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों में पुनर्वास व स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर हो। लिहाजा, उपलब्ध संसाधनों का खर्च बिहारियों की बेहतरी के लिए होना चाहिए। ऐसे वक्त में अगर चुनाव कराए जाते हैं तो बिहार पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ पड़ेगा। साथ ही पार्टी का यह मानना है कि बिहार की एक बड़ी आबादी को खतरे से बचाने और लोकतंत्र को सफल बनाए रखने के लिए जरूरी है कि बिहार में चुनाव ना कराए जाए। परिस्थितियों के बेहतर होने पर पुनः समीक्षा कर उचित समय पर चुनाव कराया जाए।

0

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Does Tom Cruise Want Mission: Impossible 7 To Blow Up A Bridge?

Sat Aug 1 , 2020
Mission: Impossible 7 is forming plans to shoot footage in Poland, specifically in the southern area of the Silesia province. There’s a railway bridge that runs between Wle? and Jelenia Góra, and is suspended 40 meters above Lake Pilchowickie. Built in 1909, this bridge was once traveled over by many […]

You May Like