Ganga rises above danger mark in Farakka, possibility of increase in water level in Buxar and Bhagalpur | फरक्का में गंगा खतरे के निशान से ऊपर पहुंची, बक्सर और भागलपुर में भी जलस्तर में वृद्धि की संभावना

  • Hindi News
  • Local
  • Bihar
  • Ganga Rises Above Danger Mark In Farakka, Possibility Of Increase In Water Level In Buxar And Bhagalpur

पटना5 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

फरक्का में गंगा के लाल निशान के ऊपर आने के बाद अब बिहार में भी इसके जलस्तर में बढ़ोतरी की संभावना है।

  • बिहार में अभी गंगा का जलस्तर कई जगहों पर स्थिर है
  • गंगा में सिल्ट की मात्रा काफी बढ़ गयी है, इसके कारण प्रवाह भी बाधित

गंगा नदी फरक्का में खतरे के निशान को पार कर गयी है। शनिवार देर रात नदी का जलस्तर खतरे के निशान से 12 सेंटीमीटर ऊपर पहुंच गया। मात्र 24 घंटे पहले यह चार सेंटीमीटर ऊपर था और 12 घंटे में इसमें छह सेंटीमीटर की वृद्धि हुई। ऐसा तब है जबकि बिहार में गंगा नदी का ट्रेंड अधिसंख्य स्थानों पर घटता दिख रहा है। लेकिन, फरक्का में इसके लाल निशान के ऊपर आने के बाद अब बिहार में भी इसके जलस्तर में बढ़ोतरी की संभावना है।

हालांकि, फरक्का में गंगा के जलस्तर में हुई वृद्धि का असर रविवार को ही दिखने लगा, जब अपस्ट्रीम में गंगा के जलस्तर में बदलाव होने लगा। कहलगांव में इसके जलस्तर में वृद्धि होने लगी जबकि भागलपुर में इसका घटता जलस्तर ठहर गया। कहलगांव में जलस्तर खतरे के निशान से मात्र 18 सेंटीमीटर ही नीचे रह गया है। आगे अन्य स्थानों पर जलस्तर में इसी तरह गिरावट दिख रही है। भागलपुर के ऊपर मुंगेर से बक्सर तक इसके जलस्तर में फिलहाल गिरावट दिख रहा है।

ऐसा क्यों:
गंगा में सिल्ट की मात्रा काफी बढ़ गयी है। इसके कारण इसका प्रवाह भी बाधित हुआ है। सिल्ट जमा होने के कारण ही फरक्का से डिस्चार्ज भी कम होता है। अभी जब बक्सर में गंगा खतरे के निशान से 7.21 मीटर ऊपर है वहीं फरक्का में यह खतरे के निशान को पार कर गयी है। पटना में यह मात्र एक मीटर ऊपर रह गया है।

खतरे के निशान से इतना नीचे है गंगा: (मीटर में)

  • बक्सर- 7.21
  • दीघा, पटना- 2.41
  • गांधीघाट, पटना- 1.34
  • हाथीदह, पटना-1.09
  • मुंगेर- 2.24
  • भागलपुर- 1.44
  • कहलगांव- 0.18 

0

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Two Instagram users booked for sending obscene and threatening messages to actress Rhea Chakraborty  : Bollywood News

Mon Jul 20 , 2020
A few days back, actress Rhea Chakraborty had called out an Instagram user who gave her rape and death threats. The actress has been on the receiving end of abuses on social media ever since the demise of her boyfriend and actor Sushant Singh Rajput. Following her complaint against social […]

You May Like