Tokyo Olympics 2021: Japan to allow overseas visitors without mandatory vaccinations or quarantine | विदेशी दर्शकों को भी मिल सकती है एंट्री; क्वारैंटाइन अनिवार्य नहीं, सिर्फ टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव होनी चाहिए

  • Hindi News
  • Sports
  • Tokyo Olympics 2021: Japan To Allow Overseas Visitors Without Mandatory Vaccinations Or Quarantine

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

टोक्यो4 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

अखबार में छपी रिपोर्ट के मुताबिक विदेशी दर्शकों को पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करने की अनुमति होगी।

अगले साल जापान की राजधानी टोक्‍यो में होने वाले ओलिंपिक के लिए ऑर्गेनाइजर्स जोर-शोर से लगे हुए हैं। स्थानीय अखबार ‘द निक्की बिजनेस डेली’ में छपी रिपोर्ट के हवाले से एजेंसी ने बताया कि ओलिंपिक के दौरान जापान भारी संख्या में विदेशी दर्शकों को अपने देश में आने की अनुमति देगा।

वेक्सीनेशन और क्वारैंटाइन की जरूरत नहीं

अखबार में छपी रिपोर्ट के मुताबिक विदेशी दर्शकों को इसके लिए कोई वेक्सीनेशन और क्वारैंटाइन होने की जरूरत भी नहीं होगी। उन्हें सिर्फ कोविड-19 टेस्ट की रिपोर्ट सौंपनी होगी। निगेटिव रहने पर वे कहीं भी आ जा सकते हैं। हालांकि, रिपोर्ट में विदेशी दर्शकों की सटीक संख्या नहीं बताई गई है।

पब्लिक ट्रांसपोर्ट के इस्तेमाल की भी अनुमति होगी

अखबार में छपी रिपोर्ट के मुताबिक ओलिंपिक के लिए जापान पहुंचे विदेशी लोगों को पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करने की अनुमति होगी। वहीं, जापान में वर्तमान नियमों के मुताबिक कोरोना को फैलने से रोकने के लिए विदेशी पर्यटकों को 14 दिन के लिए सेल्फ आइसोलेट होना पड़ता है। इसके साथ ही कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग ऐप्स का भी इस्तेमाल करना पड़ता है।

10 लाख विदेशी लोगों ने ओलिंपिक के लिए टिकट खरीदा

अखबार में छपी रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना के कारण ओलिंपिक स्थगित होने से पहले ऑर्गेनाइजर्स ने करीब 10 लाख विदेशी लोगों को टिकट बेचा है। जबकि जापान के 50 लाख लोगों ने टिकट खरीदा था।

एथलीट्स की संख्या में नहीं होगी कोई कमी

पिछले महीने सीनियर इंटरनेशनल ओलिंपिक कमेटी के अधिकारी जॉन कोट्स ने कहा था कि एथलीट्स की संख्या कम नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा था कि ये ऑर्गेनाइजर्स की जिम्मेदारी है कि वे उन्हें सुरक्षित महसूस कराएं।

जुलाई में शुरू होंगे ओलिंपिक गेम्स

टोक्यो ओलिंपिक की शुरुआत 23 जुलाई, 2021 को होगी, जो कि 8 अगस्त तक चलेगा। इसके बाद टोक्यो में ही पैरालंपिक गेम्स की भी शुरुआत होगी। ये टूर्नामेंट 24 अगस्त, 2021 से लेकर 5 सितंबर, 2021 तक चलेगा। IOC के मुताबिक ओलिंपिक और पैरालिंपिक के लिए करीब 15 हजार 400 एथलीट टोक्यो में जमा होंगे।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

CBSE Board exam 2021| Union Education Minister will conduct webinar on 10 December for board exams, students will be able to ask questions through live interaction | बोर्ड परीक्षाओं को लेकर 10 दिसंबर को वेबिनार आयोजित करेंगे केंद्रीय शिक्षा मंत्री, लाइव इंटरैक्शन के जरिए सवाल पूछ सकेंगे स्टूडेंट्स

Wed Dec 2 , 2020
Hindi News Career CBSE Board Exam 2021| Union Education Minister Will Conduct Webinar On 10 December For Board Exams, Students Will Be Able To Ask Questions Through Live Interaction Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप एक घंटा पहले कॉपी लिंक सेंट्रल बोर्ड […]

You May Like