Breaking News And Covid19 Live Updates 1 August 2020 – Coronavirus: दिल्ली में आज से सीरो सर्वे का दूसरा चरण शुरू, 15 हजार लोगों के नमूने लिए जाएंगे

कोरोना वायरस की जांच के लिए सैंपल लेते स्वास्थ्यकर्मी
– फोटो : PTI

पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।

*Yearly subscription for just ₹249 + Free Coupon worth ₹200

खास बातें

  • देश में पिछले 24 घंटे में 55,079 नए मामले सामने आए हैं और 779 लोगों की मौत हुई है।
  • देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 16,38,871 हो गई है। अब तक 35,747 लोगों की मौत हो चुकी है। 
  • दिल्ली में आज से सीरो सर्वे का दूसरा फेज शुरू होगा

लाइव अपडेट

08:58 AM, 01-Aug-2020

राष्ट्रपति ने देशवासियों को बकरीद पर मुबारकबाद दी

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने देशवासियों को बकरीद पर मुबारकबाद दी। राष्ट्रपति ने कहा, ‘ईद मुबारक। ईद-उल-जुहा का त्योहार आपसी भाईचारे और त्याग की भावना का प्रतीक है, लोगों को सभी के हितों के लिए काम करने की प्रेरणा देता है। आइए, इस मुबारक मौके पर हम अपनी खुशियों को जरूरतमंद लोगों से साझा करें और कोरोना की रोकथाम के लिए सभी दिशानिर्देशों का पालन करें।’

08:49 AM, 01-Aug-2020

दिल्ली में सीरो सर्वे का दूसरा चरण आज से शुरू

कोरोना संक्रमण के प्रसार के स्तर का पता लगाने के लिए राजधानी में आज से सीरो सर्वे का दूसरा चरण शुरू हो गया है। इसमें स्वास्थ्य विभाग के दिशानिर्देशों पर 100 से ज्यादा टीमें 20 हजार से अधिक लोगों के ब्लड सैंपल लेगी। यह सर्वे एक अगस्त से पांच अगस्त के बीच किया जाएगा। इससे यह जानने की कोशिश की जाएगी कि दिल्ली में अब कितने फीसदी लोगों में कोरोना संक्रमण के खिलाफ एंटीबॉडी बन गई है। साथ ही यह भी पता लगाया जाएगा कि क्या राजधानी हर्ड इम्युनिटी की ओर बढ़ रही है या नहीं।  इस दौरान उत्तर और उत्तर-पूर्वी दिल्ली समेत चार जिलों से 15 हजार सैंपल्स इकट्ठे किए जाएंगे। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि सर्वे के परिणाम 15 अगस्त तक आने की संभावना है।

08:25 AM, 01-Aug-2020

अगले एक घंटे में एनसीआर में होगी बारिश- आईएमडी

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक नोएडा, ग्रेटर नोएडा, छपरौला, दादरी, सिकंदराबाद, बुलंदशहर, सियाना, गढ़मुक्तेश्वर, जहांगीराबाद, खरखौदा, नरोरा, मुरादाबाद, संभल और चंदौसी में सुबह 9:45 बजे तक हल्की से मध्यम तेज बारिश होगी। 

08:21 AM, 01-Aug-2020

मुख्तार अब्बास नकवी ने देशवासियों को बकरीद की शुभकामनाएं दी

केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने देशवासियों को बकरीद की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा, ‘ईद-उल-अजहा की सभी देशवासियों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं। जिस तरह का कोरोना संकट आज पूरी दुनिया के सामने है उसकी वजह से इबादत तो हो रही है, लेकिन हिफाजत के साथ और इस इबादत में जुनून और जज्बे में कमी नहीं है।’
 

07:15 AM, 01-Aug-2020

अलास्का में हवा में विमान टकराए, सात लोगों की मौत

अलास्का में हवा में दो विमानों के आपस में टकराने से सात लोगों की मौत हो गई है। समाचार एजेंसी एएनआई ने रायटर के हवाले से खबर दी है कि इस हादसे में खुद विमान उड़ रहे एक राजनेता की भी मौत हुई है।

07:11 AM, 01-Aug-2020

मिजोरम में कोरोना के 165 सक्रिय मामले

मिजोरम में कोविड19 पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 412 हो गई है। इसमें से 247 मरीज ठीक हुए हैं और 165 सक्रिय मामले हैं। -सूचना और जनसंपर्क विभाग, राज्य सरकार

06:33 AM, 01-Aug-2020

मुंबई पुलिस अक्षम नहीं: उद्धव ठाकरे

मुंबई पुलिस अक्षम नहीं है। यदि किसी के पास कोई सबूत है तो वे इसे हमारे पास ला सकता है। हम जांच करेंगे और दोषियों को नहीं बख्शेंगे। कृपया इस मामले को महाराष्ट्र और बिहार के बीच वैमनस्य पैदा करने का अवसर ना बनने दें। इस मामले को लेकर राजनीति करना सबसे ज्यादा खेदजनक है। -उद्धव ठाकरे, मुख्यमंत्री, महाराष्ट्र (सुशांत सिंह राजपूत मामले पर बोलते हुए)

06:02 AM, 01-Aug-2020

दिल्ली की जामा मस्जिद में पढ़ी गई नमाज

आज देशभर में बकरीद मनाई जाएगी। इस मौके पर दिल्ली की जामा मस्जिद में सुबह के वक्त पहुंचे अकीदमंदों ने नमाज अदा की। इस दौरान कोविड19 के मद्देनजर लोगों के शरीर के तापमान की जांच भी की गई।
 

 

05:38 AM, 01-Aug-2020

जर्मनी ने हांगकांग के साथ प्रत्यर्पण समझौते निलंबित किया

जर्मनी ने हांगकांग के साथ प्रत्यर्पण समझौते को निलंबित करने का फैसला किया है। जर्मनी के विदेश मंत्री हेइको मास ने जानकारी देते हुए कहा कि ब्रिटिश कॉलोनी रहे हांगकांग के विधान परिषद चुनाव स्थगित करने के बाद यह फैसला लिया गया है।

05:23 AM, 01-Aug-2020

ऑर्डर घटने से मूर्तिकारों को हो रही परेशानी

मैं हर साल कम से कम 12 मूर्तियां बनाती हूं, लेकिन इस साल मुझे केवल 5 मूर्तियां बनाने का ऑर्डर मिला है, वो भी छोटे आकार की। कोविड19 के कारण हम काफी मुश्किलों का सामना कर रहे हैं। -मनिका पाल, मोहनपुर की एक मूर्तिकार

04:59 AM, 01-Aug-2020

महाराष्ट्र: मॉल खुलने को हो रहे तैयार

महाराष्ट्र सरकार की ओर से 5 अगस्त से दोबारा परिचालन की अनुमति दिए जाने के बाद मुंबई में मॉल खोलने की तैयारी शुरू हो गई है। कुर्ला स्थित फीनिक्स मार्केटसिटी को भी खोलने की तैयारी की जा रही है।

02:56 AM, 01-Aug-2020

अफगानिस्तान की 105 वर्षीय महिला को अस्पताल से मिली छुट्टी

ग्रेट नोएडा के अस्पताल में भर्ती और एक सप्ताह तक वेंटिलेटर पर रहने वाली अफगानिस्तान की 105 वर्षीय महिला को कोविड19 को मात देने के बाद छुट्टी दे दी गई है। -अधिकारी

01:20 AM, 01-Aug-2020

ट्विटर अकाउंट हैक: फ्लोरिडा में एक किशोर गिरफ्तार

फ्लोरिडा के एक किशोर को करीब पंद्रह दिन पहले प्रमुख राजनेताओं, मशहूर और प्रौद्योगिकी क्षेत्र की हस्तियों के ट्विटर अकाउंट हैक करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। आरोप है कि उसने अकाउंट हैक कर बिटकॉइन में 10,0000 डॉलर से अधिक के घोटाले को अंजाम दिया। हालांकि एक अन्य रिपोर्ट के मुताबिक इस मामले में अमेरिका में अभी तक कुल तीन लोगोंं को गिरफ्तार किया गया है।

01:02 AM, 01-Aug-2020

मुंबई के अस्पताल में लगी आग पर काबू पाया

मुंबई के ग्रांट रोड स्थित एक अस्पताल में लगी आग पर काबू पा लिया गया है। इस दौरान किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। आग लगने पर दमकल विभाग की छह गाड़ियां मौके पर भेजी गई थीं।
 

 

12:59 AM, 01-Aug-2020

टिकटॉक पर प्रतिबंध लगा सकते हैं: ट्रंप

हम टिकटॉक के मामले को देख रहे हैं, हम टिकटॉक पर प्रतिबंध लगा सकते हैं। हम कुछ अन्य चीजें भी कर सकते हैं, क्योंकि हमारे पास कुछ विकल्प हैं… लेकिन हम टिकटॉक के संबंध में सभी तरह के विकल्प पर विचार कर रहे हैं। -डोनाल्ड ट्रंप, राष्ट्रपति, अमेरिका

 

12:41 AM, 01-Aug-2020

मुंबई: अस्पताल में लगी आग

मुंबई के ग्रांट रोड स्थित एक अस्पताल में आग लग गई है। आग पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग की छह गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।

12:27 AM, 01-Aug-2020

असम: में 1862 नए मामले

असम में बीते 24 घंटे में 38,324 परीक्षण किए गए, इनमें से 1,862 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके मुताबिक संक्रमण की दर 4.85 फीसदी हो गई है। राज्य में कुल मामलों की संख्या 40,269 है। इनमें से 29,080 मरीज ठीक हुए हैं और 11,088 सक्रिय मामले हैं। जबकि अब तक 98 मरीजों की कोरोना की वजह से मौत हुई है। -हिमंत बिस्वा सरमा, स्वास्थ्य मंत्री

12:23 AM, 01-Aug-2020

छत्तीसगढ़ में 336 नए मामले सामने आए

राज्य में शुक्रवार को कोरोना के 336 नए मामले सामने आए और तीन लोगों की मौत हो गई। यहां कुल मामलों की संख्या अब 9,192 हो गई है। इनमें से 2,908 सक्रिय मामले हैं, जबकि 6,230 मरीज ठीक हुए हैं और अब तक कुल 54 लोगों की मौत हुई है। -राज्य स्वास्थ्य विभाग

12:09 AM, 01-Aug-2020

Coronavirus: दिल्ली में आज से सीरो सर्वे का दूसरा चरण शुरू, 15 हजार लोगों के नमूने लिए जाएंगे

नोएडा में 31 अगस्त तक बंद रहेंगे सिनेमा हॉल
सभी सिनेमा हॉल, जिम, स्विमिंग पूल और एम्यूज्मेंट पार्क 31 अगस्त तक बंद रहेंगे। -नोएडा पुलिस



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Bihar: Chirag displeasure comes, District president leave for calling NDA unbreakable, Patna News in Hindi

Sat Aug 1 , 2020
1 of 1 khaskhabar.com : गुरुवार, 02 जुलाई 2020 12:29 PM पटना। बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की घटक लोकजनशक्ति पार्टी (लोजपा) के अध्यक्ष चिराग पासवान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से नाराज बताए जा रहे हैं। चिराग की नाराजगी का अंदाजा इससे भी लगाया जा सकता है कि […]

You May Like

Copyright All right reserved Theme: Default Mag by ThemeInWP