Bihar: Chirag displeasure comes, District president leave for calling NDA unbreakable, Patna News in Hindi

1 of 1

Bihar: Chirag displeasure comes, District president leave for calling NDA unbreakable - Patna News in Hindi




पटना। बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की घटक लोकजनशक्ति पार्टी (लोजपा) के अध्यक्ष चिराग पासवान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से नाराज बताए जा रहे हैं। चिराग की नाराजगी का अंदाजा इससे भी लगाया जा सकता है कि राजग को अटूट कहने वाले मुंगेर के लोजपा जिलाध्यक्ष की छुट्टी कर दी गई है। लोजपा के सूत्रों का कहना है कि चिराग की नाराजगी नीतीश कुमार के रवैये को लेकर है। चिराग की नाराजगी इस बात को लेकर है कि उनके किसी भी आग्रह को नीतीश स्वीकार नहीं करते हैं। माना जाता है कि इसी के चलते चिराग कई मुद्दों को लेकर नीतीश कुमार पर निशाना साधते रहते हैं।

चिराग ने बिहार में कानून व्यवस्था का मामला हो या प्रवासी मजदूरों का मामला हो नीतीश सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कई बार अपनी नाराजगी का इजहार किया है।

अब चिराग ने मुंगेर जिलाध्यक्ष राघवेंद्र भारती को मीडिया में वो बयान देने के बाद हटा दिया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि बिहार में राजग अटूट है। इस बयान की खबर जैसे ही पार्टी में शीर्ष नेतृत्व तक पहुंची वैसे ही जिलाध्यक्ष पर कार्रवाई हो गई।

पार्टी के प्रधान महासचिव शहनवाज कैफी की ओर से जारी पत्र में मुंगेर के जिलाध्यक्ष राघवेंद्र भारती को पार्टी के तमाम पदों से मुक्त करने की जानकारी दी गयी है। पत्र में साफ -साफ कहा गया है कि जिलाध्यक्ष ने कहा है कि राजग अटूट है इसलिए उन्हें पार्टी के तमाम पदों से हटाया जा रहा है।

कैफी ने कहा है कि पार्टी निर्णय ले चुकी है कि बिहार में गठबंधन को लेकर कोई भी फैसला पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ही करेंगे। पार्टी के अन्य नेताओं को गठबंधन को लेकर कुछ भी बोलने से मना कर दिया गया है, इसके बावजूद मुंगेर जिलाध्यक्ष ने अपनी ओर से गठबंधन के एकजुट होने का एलान कर दिया। इसके बाद ही उन्हें पार्टी के तमाम पदों से मुक्त कर दिया है।

–आईएएनएस

ये भी पढ़ें – अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Bihar: Chirag displeasure comes, District president leave for calling NDA unbreakable



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Sushant Singh Rajput Death case: More damning evidence against Rhea Chakraborty : Bollywood News

Sat Aug 1 , 2020
The Sushant Singh Rajput death case gets murkier by the day. Some aggressive news channels are openly calling it a murder. In the last development the Directorate of Enforcement (ED) has registered the Prevention of Money Laundering Act (PMLA) case in Sushant Singh Rajput’s death case. In the meanwhile Sushant’s security guard who was with Sushant until his […]