- Hindi News
- Career
- UPSC Allows Candidates To Change Their Centres For Civil Services Preliminary Examination, Scheduled On October 4
नई दिल्लीएक महीने पहले
- कॉपी लिंक

- जनवरी 2021 में सिविल सेवा मेन और IFS मेन के लिए केंद्रों को बदलने का विकल्प भी मिलेगा
- सिविल सर्विस मेन एग्जाम 2019 के बचे हुए इंटरव्यू अब 20 जुलाई से दोबारा शुरू होंगे
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने 4 अक्टूबर को होने वाली सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा (UPSC Prelim 2020) के लिए कैंडिडेट्स को अपने एग्जाम सेंटर बदलने की इजाजत दे दी है। इस साल प्रारंभिक परीक्षा 31 मई को होनी थी, लेकिन कोरोनो महामारी के कारण इसे टालना पड़ा था। अब सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा और भारतीय वन सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा 4 अक्टूबर को होने जा रही है।
यूपीएससी ने बुधवार को एक बयान में कहा कि उम्मीदवारों की संख्या को ध्यान में रखते हुए कैंडिडेट्स की अपील पर आयोग ने उन्हें यह मौका देने का फैसला किया है।
The Union Public Service Commission (#UPSC) has decided to allow candidates for Civil Services (preliminary) examination, 2020 scheduled to be held on October 4 to change their exam centres in view of #coronaviruspandemic.
Photo: IANS (Representational Image) pic.twitter.com/wK1ZwKFfbX
— IANS Tweets (@ians_india) July 1, 2020
IFS और IAS मेन एग्जाम के सेंटर भी बदले जा सकेंगे
प्रीलिम के अलावा, 8 जनवरी 2021 को होने वाली सिविल सेवा (मुख्य) परीक्षा, 2020 और भारतीय वन सेवा (मुख्य) परीक्षा, 2020 के लिए केंद्रों को बदलने का विकल्प भी उपलब्ध कराया जा रहा है। उम्मीदवारों द्वारा सेंटर के रिवाइज्ड ऑप्शन बताने की विंडो 7-13 जुलाई, 2020 और 20-24 जुलाई, 2020 को आयोग की वेबसाइट https://www.upsconline.nic.in/ पर ओपन होगी।
20 जुलाई से शुरू होंगे मेन एग्जाम के बचे हुए इंटरव्यू
कोरोना लॉकडाउन की वजह से रोक दिए गए सिविल सर्विस मेन एग्जाम 2019 के इंटरव्यू अब 20 जुलाई से दोबारा शुरू होंगे। आयोग ने अपने नोटिफिकेशन में बताया है कि सिविल सर्विस (मेन) एग्जाम, 2019 के बचे हुए उम्मीदवारों के लिए पर्सनालिटी टेस्ट 20 जुलाई से फिर से शुरू किया जा रहा है। उम्मीदवारों को व्यक्तिगत रूप से सूचित किया जाएगा।
UPSC एग्जाम का शेड्यूल
UPSC releases the revised schedule of Examinations:
▪️Civil Services Preliminary to be held on 4th Oct;Mains from 08Jan 21. pic.twitter.com/QpWzNiiIVs
— All India Radio News (@airnewsalerts) June 5, 2020
0