Hima Das, who had a stellar 2018, has been nominated for the prestigious ‘Khel Ratna’ by the state government of Assam. | 20 साल की एथलीट हिमा दास खेल रत्न के लिए नॉमिनेट; इस अवॉर्ड के लिए जो 6 नाम भेजे गए, उनमें सबसे युवा

  • हिमा दास के अलावा क्रिकेटर रोहित शर्मा, रेसलर विनेश फोगाट का नाम भी खेल रत्न के लिए भेजा गया है
  • हिमा ट्रैक इवेंट में गोल्ड जीतने वाली देश की पहली एथलीट हैं, उन्होंने 2018 में फिनलैंड में यह उपलब्धि हासिल की थी

दैनिक भास्कर

Jun 15, 2020, 08:20 PM IST

20 साल की एथलीट हिमा दास खेल रत्न के लिए नॉमिनेट हुईं हैं। असम सरकार ने खेल मंत्रालय को उनके नाम की सिफारिश की है। इस साल 6 खिलाड़ी इस पुरस्कार को हासिल करने की रेस में हैं। इनमें हिमा सबसे युवा हैं।

उनके अलावा रोहित शर्मा (क्रिकेट), नीरज चोपड़ा (जेवलिन थ्रो), विनेश फोगाट (रेसलिंग), मनिका बत्रा (टेबल टेनिस) और महिला हॉकी टीम की कप्तान रानी रामपाल का नाम भी खेल रत्न के लिए भेजा गया है। 

ट्रैक इवेंट में गोल्ड जीतने वाली देश की पहली एथलीट

हिमा ने 2018 में फिनलैंड में हुई अंडर-20 वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप की 400 मीटर रेस में गोल्ड जीता था। वे ट्रैक इवेंट में ऐसा करने वाली देश की पहली एथलीट बनीं थीं। उन्होंने 51.46 सेकेंड में यह रेस पूरी की थी। 

जकार्ता एशियन गेम्स में भी हिमा ने गोल्ड जीता था
इसके अलावा उन्होंने 2018 के जकार्ता एशियन गेम्स के 4×400 मीटर मिक्स्ड रिले में सिल्वर जीता था लेकिन गोल्ड जीतने वाली टीम पर डोपिंग की वजह से बैन लगने पर गोल्ड भारतीय टीम को मिला। वहीं, महिलाओं की 4×400 रिले रेस में भी उन्होंने स्वर्ण जीता। 

2019 में भी उन्होंने कामयाबी का यह सिलसिला बरकरार रखा। एक महीने के भीतर ही हिमा ने अलग-अलग इंटरनेशनल इवेंट्स में 5 गोल्ड जीते। 

  • 2 जुलाई, 2019: हिमा ने पोलैंड में हुई पोजनन एथलेटिक्स ग्रां प्री के 200 मीटर इवेंट में 23.65 सेकेंड का समय निकालते हुए गोल्ड जीता।
  • 7 जुलाई, 2019: 5 दिन बाद ही उन्होंने कुटनो एथलेटिक्स मीट के 200 मीटर इवेंट में गोल्ड जीता। हिमा ने यह रेस 23.97 सेकेंड में पूरी की। 
  • 13 जुलाई, 2019: इसके बाद उन्होंने चेक रिपब्लिक में हुई क्लाडनो एथलेटिक्स मीट के 200 मीटर इवेंट में भी गोल्ड जीता। इस बार उन्होंने 23.43 सेकेंड का समय निकालते हुए रेस जीती। 
  • 17 जुलाई, 2019: हिमा ने टेबोर एथलेटिक्स मीट में भी 200 मीटर रेस का गोल्ड जीता। उन्होंने 23.25 सेकेंड का वक्त निकाला। 
  • 20 जुलाई, 2019: उन्होंने चेक रिपब्लिक में हुई प्रतियोगिता के 400 मीटर इवेंट में 52.09 सेकंड का वक्त निकालते हुए गोल्ड जीता। 

हिमा को दोहा वर्ल्ड चैम्पियनशिप में हिस्सा लेने के लिए भी बुलाया गया था लेकिन बैक इंजरी की वजह से वे नहीं जा पाईं। उन्हें 2018 में अर्जुन अवॉर्ड मिल चुका है। 

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

This year, PG will be admitted without interview and group discussion, decision taken in view of the current situation | इस साल बिना इंटरव्यू और ग्रुप डिस्कशन के होगा पीजी में एडमिशन, मौजूदा हालात के मद्देनजर लिया फैसला

Mon Jun 15 , 2020
पीजी कोर्सेस के होने वाले ऑनलाइन ओपन बुक एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड जारी यूनिवर्सिटी ने ईसीए और स्पोर्ट्स ट्रायल खत्म कर दिया, सर्टिफिकेट के आधार पर होगा एडमिशन दैनिक भास्कर Jun 15, 2020, 07:45 PM IST दिल्ली यूनिवर्सिटी के पीजी कोर्सेस में एडमिशन के लिए इस साल इंटरव्यू और ग्रुप […]

You May Like