16 लाख रुपये की ठगी करने वाले दो शातिर ठग गिरफ्तार

जयपुर। स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने कार्रवाई करते हुए 16 लाख रुपये की ठगी करने वाले दो शातिर ठगों को गिरफ्तार किया गया है। जहां स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) दोनों ठगों से पूछताछ कर कोर्ट में पेश किया। जहां कोर्ट ने दोनों को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया। जांच अधिकारी स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) थानाधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि यूपी में फिरोजपुर के रहने वाले है आरोपितों सत्येंद्र और पंकज को नोएडा से गिरफ्तार किया गया है। आरोपितों ने विदेशी युवती बनकर इंडिया घूमाने के नाम पर 16 लाख रुपये की ठगी थी। आरोपितों ने पूछताछ में देश में करोडों की ठगी करना कबूला है और इसके अलावा आरोपितों के अकाउंट में ठगी के लाखों रुपये पाए गए। जिसके बाद एसओजी ने आरोपितों  के अकाउंट  फ्रीज कर दिए गए है। जिन्हे रविवार को कोर्ट में पेश किया गया। जहां ने दोनों को कोर्ट ने न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया

इस संबंध में डा. वरूण चतुर्वेदी निवासी सी-स्कीम ने साईबर क्राईम थाने में 29 अक्टूबर 2018 को मामला दर्ज करवाया था कि मार्च 2018 में उसके लेपटाप पर काम करते समय एक पाॅल सिलविया नाम महिला की फेसबुक से रिक्वेस्ट मिली।  महिला ने पीडित को इंडिया में गाईड बनने का ऑफर  दिया और स्वंय का ब्रिटीश पेट्रोलियम के जहाज पर नर्स होना बताकर इंडिया आना बताया। इसके बाद 14 जून को पीडित के पास लेडी कस्टम अधिकारी का फोन मुम्बई हवाई अड्डे से आया कि पाॅल सिलविया मुम्बई एयरपोर्ट पर उतरी है ज्यादा सामान लाने की वजह से साढे 85 हजार रूपये का जुर्माना जमा करवाना होना। जिस पर पीडित ने बताए अनुसार बैक खाते में पैसे जमा करवा दिए। इसके बाद अन्य कई बहाने बना कर साढे 16 लाख रुपये और प्राप्त कर लिए। जब पीडित को ठगी का एहसास हुआ तो वह साईबर क्राईम थाने पहुंचा और मामला दर्ज करवाया। जिसके बाद से पुलिस ने खाते की जानकारी लेकर इनकी तलाश कर रही थी। 

यह खबर भी पढ़े: गृहमंत्री अमित शाह के बाद कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी.एस. येदियुरप्पा भी कोरोना संक्रमित हुए,खुद दी जानकारी

यह खबर भी पढ़े: रक्षाबंधन के त्यौहार पर गहलोत सरकार का बहनों को बड़ा तोहफा, आज सभी बसों में फ्री यात्रा कर सकेंगी महिलाएं…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Boxing camp in NIS Patiala: India Boxers Amit Panghal, MC Marykom preparing for Tokyo Olympics cannot practice with each other, coaches are correcting mistakes by following social distancing norms | ओलिंपिक की तैयारी कर रहे बॉक्सर एक दूसरे के साथ प्रैक्टिस नहीं कर सकते, इसलिए शैडो ट्रेनिंग पर फोकस; अब कोच दूर से बताकर गलतियां सुधार रहे

Mon Aug 3 , 2020
Hindi News Sports Boxing Camp In NIS Patiala: India Boxers Amit Panghal, MC Marykom Preparing For Tokyo Olympics Cannot Practice With Each Other, Coaches Are Correcting Mistakes By Following Social Distancing Norms एक घंटा पहले कॉपी लिंक पहली बार ऐसा हुआ है कि भारत के 9 मुक्केबाजों ने ओलिंपिक के […]