फेरों से पहले थाने पहुंचा दूल्हा, पुलिस के पहरे में हुई शादी, जानिए पूरा मामला

बांदा। बारात उठने से पहले ही किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा दूल्हे के मोबाइल फोन पर धमकी दी गई कि तुम बारात लेकर तो जा रहे हो लेकिन वहां गोलियां चलेंगी। इस धमकी से भयभीत दूल्हे ने फेरे से पहले थाने में पहुंच कर तहरीर दी। जिसके आधार पर पुलिस ने फौरन सादी वर्दी में पुलिस कर्मी तैनात किए, तब जाकर विवाह संपन्न हो पाया। 

शहर कोतवाली के क्षेत्र के बनौटा निवासी कृष्ण कमार गुप्ता का बेटा राहुल गुप्ता चकबंदी विभाग में अनुलेखक है। रविवार को उसकी शादी थी। शाम 4.52 बजे उसके मोबाइल पर मिस कॉल आई। दो घंटे बाद कॉल की तो रिसीव करने वाले ने कहा कि शादी करने जा तो रहे हो। लेकिन संभलकर रहना। अतर्रा में गोलियां चलेंगी। इसके बाद फोन काट दिया।राहुल ने दोबारा कॉल किया तो मोबाइल स्वीच ऑफ बताने लगा। दूल्हे के पिता ने बारात उठने से पहले शहर कोतवाली में मामले की तहरीर दी।

वहीं, मैरिज हॉल पहुंचने से पहले अनहोनी की आशंका से डरा-सहमा राहुल तिंदवारी निवासी अपने मौसेरे भाई के साथ रात करीब पौने नौ बजे सीधे अतर्रा कोतवाली पहुंचा, जहां उसने मामले की तहरीर दी। इसके बाद अतर्रा थाने से दो पुलिसकर्मी बारात में पहुंचे और जनवासे से लेकर विवाह संपन होने तक दोनों पुलिसकर्मी तैनात रहे, इस दौरान किसी तरह की अप्रिय घटना नहीं हुई।

यह खबर भी पढ़े: चौबीस घंटे में कोरोना के 32,981 नए मामले, 391 लोगों की हुई मौत



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Lionel Messi vs Cristiano Ronaldo: barcelona vs Juventus head to head record in UEFA Champions League | इस साल बार्सिलोना से दूसरी बार भिड़ेगी युवेंटस, मेसी की टीम हर मामले में भारी

Mon Dec 7 , 2020
Hindi News Sports Lionel Messi Vs Cristiano Ronaldo: Barcelona Vs Juventus Head To Head Record In UEFA Champions League Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप बार्सिलोना25 मिनट पहले कॉपी लिंक यूरोपियन UEFA चैम्पियंस लीग में फुटबॉल जगत के दो दिग्गज लियोनल मेसी […]