Breaking News And Covid19 Live Updates 3 August 2020 – सुशांत आत्महत्या पर बोले संजय राउत- मुंबई पुलिस अपने दम पर जांच करने में है सक्षम

पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।

*Yearly subscription for just ₹249 + Free Coupon worth ₹200

खास बातें

देश और दुनिया की ताजा खबरें जानने के लिए जुड़े रहें अमर उजाला के साथ…

लाइव अपडेट

12:46 PM, 03-Aug-2020

मुंबई पुलिस अपने दम पर जांच करने में सक्षम: संजय राउत

शिवसेना के नेता संजय राउत ने सुशांत आत्महत्या मामले पर कहा, ‘यदि मुंबई पुलिस पहले से ही मामले की जांच कर रही है, तो जो महाराष्ट्र सरकार या मामले से संबंधित नहीं है उसपर किसी को टिप्पणी नहीं करनी चाहिए क्योंकि मुंबई पुलिस अपने दम पर जांच का संचालन करने में सक्षम है।’

 

11:47 AM, 03-Aug-2020

कोरोना संक्रमित हुए कार्ति चिदंबरम

पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम कोरोना से संक्रमित हो गए हैं। वे फिलहाल होम क्वारंटीन में हैं। उन्होंने ट्वीट करके अपने कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी। कार्ति ने कहा, ‘मैं कोरोना पॉजिटिव पाया गया हूं। मेरे लक्षण हल्के हैं और चिकित्सीय सलाह के अनुसार मैं होम क्वारंटीन में हूं। मैं हाल ही में अपने संपर्क में आए लोगों से आग्रह करता हूं कि वे चिकित्सा प्रोटोकॉल का पालन करें।’
 

 

11:16 AM, 03-Aug-2020

इकबाल अंसारी को राम मंदिर शिलान्यास का मिला निमंत्रण

अयोध्या भूमि विवाद मामले के पूर्व वादी इकबाल अंसारी को अयोध्या में राम मंदिर शिलान्यास समारोह में शामिल होने का निमंत्रण मिला है। उन्होंने कहा, ‘मेरा मानना है कि यह भगवान राम की इच्छा थी कि मुझे पहला निमंत्रण मिले। यह मुझे स्वीकार है।’
 

 

09:57 AM, 03-Aug-2020

शिवराज ने लोगों से चार और पांच अगस्त को मिट्टी के दिए जलाने की अपील की

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, ‘मेरा मानना है कि राम मंदिर निर्माण के बाद देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राम राज्य आएगा। मेरी सभी से अपील है कि अपनी खुशी को व्यक्त करने के लिए चार और पांच अगस्त की रात को अपने घरों में मिट्टी के दीये जलाएं।’
 

 

09:54 AM, 03-Aug-2020

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने कहा, ‘भारत में कोविड-19 परीक्षणों की संख्या ने दो अगस्त को 2,02,02,858 परीक्षणों के साथ दो करोड़ के आंकड़े को पार कर लिया है।’
 

 

09:48 AM, 03-Aug-2020

24 घंटे में सामने आए कोरोना के 52,972 नए मामले

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सोमवार को जारी आंकड़े के अनुसार पिछले 24 घंटे में एक दिन में 52,972 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं जबकि 771 मरीजों की मौत हो गई है। इसके साथ ही भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 18,03,696 हो गई है। इसमें 5,79,357 सक्रिय मामले हैं और 1,186,203 मरीज ठीक हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। वहीं अब तक 38,135 लोगों की वायरस के कारण मौत हो गई है। 
 

09:40 AM, 03-Aug-2020

राजनाथ ने अमर सिंह को दी श्रद्धांजलि

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने राज्यसभा सांसद अमर सिंह को उनके आवास पर जाकर श्रद्धांजलि दी। बता दें कि अमर सिंह सिंगापुर के अस्पताल में एक अगस्त को निधन हो गया था।
 

09:33 AM, 03-Aug-2020

बीएमसी ने कहा- विनय तिवारी को दिशानिर्देशों के तहत किया गया क्वारंटीन

बृहन मुंबई महानगरपालिका ने कहा, ‘पटना के पुलिस अधीक्षक विनय तिवारी को मुंबई हवाई अड्डे पर घरेलू आगमन के लिए वर्तमान दिशानिर्देशों के अनुसार क्वारंटीन किया गया है।’ वे सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले की जांच करने के लिए मुंबई पहुंचे हैं।
 

 

09:02 AM, 03-Aug-2020

जम्मू और कश्मीर के राजौरा में रहवे वाले 17 साल के लड़के ने डोडो ड्रॉप नाम से एकफाइल शेयरिंग एप बनाई है जो चीनी एप का विकल्प है। उन्होंने कहा, ‘मैंने चीनी एप्स पर प्रतिबंध के बाद इसे विकसित करना शुरू किया। मुझे इसे पूरा करने में चार हफ्ते का समय लगा। मैं भारत के लिए वैश्विक मानक वाले एप्लिकेशन विकसित करना चाहता हूं।’
 

 

08:40 AM, 03-Aug-2020

18 मई से एक अगस्त के बीच दर्ज हुई 270 एफआईआर

लुधियाना पुलिस ने बताया कि 18 मई से एक अगस्त के बीच 270 एफआईआर दर्ज, 301 तस्कर गिरफ्तार, 1612 लीटर अवैध और 4606 लीटर अंग्रेजी शराब जब्त की गई है। अधिकांश ज्ञात शराब तस्कर या तो पकड़े गए हैं या अस्थायी तौर पर लुधियाना से दूसरे जिलों में स्थानांतरित हो गए हैं।
 

 

08:33 AM, 03-Aug-2020

येदियुरप्पा की बेटी भी कोरोना पॉजिटिव

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा के बाद अब उनकी बेटी भी कोरोना पॉज़िटिव पाई गई हैं। मुख्यमंत्री येदियुरप्पा को ओल्ड एयरपोर्ट रोड स्थित मनिपाल अस्पताल में भर्ती कराया गया है येदियुरप्पा कोरोना वायरस से संक्रमित होने वाले कर्नाटक सरकार के मंत्रिमंडल के चौथे सदस्य हैं।

07:50 AM, 03-Aug-2020

मुजफ्फरपुर के कई गांवों में घुसा पानी

बिहार के मुजफ्फरपुर के मुरौल प्रखंड क्षेत्र के कई गांवों में बाढ़ का पानी घुस गया है।
 

07:50 AM, 03-Aug-2020

असम के सिचार में दो समूहों के बीच हुई हिंसक झड़प

असम के सिचार में मुकाम रोड पर दो समूहों के बीच हिंसक झड़प हो गई। सिचार के डीआईजी डीके डे ने कहा, स्थिति को नियंत्रण करने के लिए पहुंची पुलिस पर पत्थर फेंके गए। हम क्षेत्र को सील कर रहे हैं और कल क्षेत्र में कर्फ्यू लागू रहेगा।
 

 

06:36 AM, 03-Aug-2020

दिग्गज सॉफ्टवेयर कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने कहा है कि वह राष्ट्रपति ट्रंप से बात करने के बाद ही टिकटॉक खरीदने पर विचार करेगी। एएफपी न्यूज एजेंसी ने यह जानकारी दी है।

02:27 AM, 03-Aug-2020

वर्ल्डोमीटर वेबसाइट के मुताबिक भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 18 लाख के पार चली गई है, वहीं एक दिन में 52 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं। मृतकों का आंकड़ा 38 हजार से अधिक हो गया है।

01:34 AM, 03-Aug-2020

एक्टर सुशांत सिंह राजपूत मामले में मुंबई पहुंची बिहार पुलिस की जांच में बाधा पहुंचाने की कोशिश की जा रही है। अब इस मामले में  एक नया मोड़ तब आ गया जब बीएमसी की टीम ने रविवार को मुंबई पहुंचे आईपीएस अधिकारी और पटना के सिटी एसपी सेंट्रल विनय तिवारी को जबरन क्वारंटीन कर दिया है।

01:18 AM, 03-Aug-2020

स्पेस एक्स अपने दो अंतरिक्ष यात्रियों के साथ मेक्सिको की खाड़ी में  सकुशल उतर चुका है। बता दें कि स्पेस एक्स यात्री डग्लस हर्ली और राबर्ट बेंकेन अंतरिक्ष की दो माह की एतिहासिक यात्रा पर गए थे।
 

 

12:48 AM, 03-Aug-2020

केंद्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव

केंद्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है। उज्जैन के चिकित्सक डॉक्टर महावीर खांडेलवाल ने यह जानकारी दी।
 

12:09 AM, 03-Aug-2020

सुशांत आत्महत्या पर बोले संजय राउत- मुंबई पुलिस अपने दम पर जांच करने में है सक्षम

असम में रविवार को कोरोना के 1178 नए मामले सामने आने से राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 42904 हो गई है। जिनमें से 11354 सक्रिय मामले अभी भी हैं वहीं अब तक कुल 105 लोगों की मौत भी हो गई है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Sushant Singh Rajput Suicide case MLA brother Neeraj Singh Bablu raise matter in Bihar Assembly, demanded for CBI inquiry, Tejashwi said-why delay in order for CBI probe | सुशांत के चचेरे भाई विधायक बबलू ने सीबीआई जांच की मांग की, तेजस्वी बोले-डबल इंजन की सरकार होने के बावजूद आदेश देने में देर क्यों?

Mon Aug 3 , 2020
Hindi News Local Bihar Sushant Singh Rajput Suicide Case MLA Brother Neeraj Singh Bablu Raise Matter In Bihar Assembly, Demanded For CBI Inquiry, Tejashwi Said why Delay In Order For CBI Probe पटना7 मिनट पहले कॉपी लिंक 14 जून को सुशांत ने खुदकुशी कर ली थी। उनकी मौत के बाद […]

You May Like

Copyright All right reserved Theme: Default Mag by ThemeInWP