Sushant Singh Rajput Suicide case MLA brother Neeraj Singh Bablu raise matter in Bihar Assembly, demanded for CBI inquiry, Tejashwi said-why delay in order for CBI probe | सुशांत के चचेरे भाई विधायक बबलू ने सीबीआई जांच की मांग की, तेजस्वी बोले-डबल इंजन की सरकार होने के बावजूद आदेश देने में देर क्यों?

  • Hindi News
  • Local
  • Bihar
  • Sushant Singh Rajput Suicide Case MLA Brother Neeraj Singh Bablu Raise Matter In Bihar Assembly, Demanded For CBI Inquiry, Tejashwi Said why Delay In Order For CBI Probe

पटना7 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

14 जून को सुशांत ने खुदकुशी कर ली थी। उनकी मौत के बाद से ही सीबीआई जांच की मांग हो रही है।

  • नीरज सिंह का आरोप-महाराष्ट्र पुलिस नहीं चाहती कि सुशांत की मौत की सच्चाई सामने आए
  • तेजस्वी ने कहा-बिहार सरकार सीबीआई जांच की सिफारिश क्यों नहीं कर रही?

एक्टर सुशांत सिंह के सुसाइड मामले की गूंज सोमवार को बिहार विधानसभा में भी सुनाई दी। सुशांत के चचेरे भाई और भाजपा विधायक नीरज सिंह बबलू ने इस मामले को सदन में उठाया और केस की सीबीआई जांच की मांग की। उन्होंने कहा की निष्पक्ष जांच होगी तो सच्चाई सामने आ जाएगी। नीरज ने आरोप लगाया कि इस मामले में महाराष्ट्र सरकार के कुछ लोग मिले हुए हैं और वे नहीं चाहते कि सच्चाई सामने आए।

तेजस्वी ने पूछा-सीबीआई जांच की सिफारिश क्यों नहीं कर रही बिहार सरकार?
नीरज की मांग पर नेता विपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि आज केंद्र और राज्य दोनों जगह एनडीए की सरकार है। इसके बावजूद बिहार सरकार सीबीआई जांच की सिफारिश क्यों नहीं कर रही। जांच का आदेश देने में इतना विलंब क्यों हो रहा है? तेजस्वी ने कहा कि राजद पहली पार्टी थी, जिसने सुशांत केस की सीबीआई जांच की मांग की थी। हम लोग चाहते हैं कि सुशांत को न्याय मिले। पूरा देश जानना चाहता है कि सुशांत की मौत की पीछे क्या कारण है। सुशांत उभरते हुए सितारे थे और अचानक उन्होंने आत्महत्या जैसा कदम उठा लिया।

महाराष्ट्र पुलिस के रवैये पर भी सवाल
सुशांत के विधायक भाई ने महाराष्ट्र पुलिस के रवैये पर भी सवाल उठाए हैं। नीरज ने कहा कि पूरा देश देख रहा है कि महाराष्ट्र पुलिस ने बिहार के पुलिस अधिकारियों के साथ कैसा बर्ताव किया है। बिहार पुलिस के अधिकारियों को जांच के लिए गाड़ी तक नहीं दी गई और उन्हें धक्का देकर जबरदस्ती वैन में बिठाया गया। जांच के लिए गए एक आईपीएस अफसर को जबरदस्ती क्वारैंटाइन कर दिया गया। दरअसल, महाराष्ट्र पुलिस यह चाहती ही नहीं है कि मामले की निष्पक्ष जांच हो और सच्चाई सामने आए।

0

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Cujo And 5 Other Stephen King Movies That Need Remakes

Mon Aug 3 , 2020
Some of these movies have gotten a little long in the tooth. Source link

You May Like