Expression series launched by CBSE | एक्सप्रेशन सीरीज के तहत प्रतियोगिताओं में हिस्सा ले सकेंगे स्टूडेंट्स, 15 जुलाई तक कर सकते हैं आवेदन

2 महीने पहले

  • कॉपी लिंक

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (CBSE) ने कोविडकाल मे नवोन्मेष के नाम से एकेडमिक सेशन 2020-21 के लिए पहली एक्सप्रेशन सीरीज शुरू की है। इससे संबंधित एक नोटिस 15 जून को सीबीएसई के डायरेक्टर एकेडमिक्स के हवाले से जारी किया गया है।

तीसरी से 12वीं कक्षा तक के स्टूडेंट्स ले सकते हैं भाग

एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि सीबीएसई एक्सप्रेशन सीरीज में तीसरी से लेकर 12 वीं कक्षा क के छात्र भाग ले सकते हैं। एक्सप्रेशन सीरीज 2020-21 के लिए स्कूल के स्टूडेंट्स को चार कैटेगिरी में विभाजित किया गया है। पहली कैटेगिरी में कक्षा तीसरी से पांचवीं के छात्रों को शामिल किया जाएगा। दूसरी कैटेगरी में छठवीं से आठवीं तक के स्टूडेंट्स रहेंगे और तीसरी कैटेगरी में 9वीं से 10वीं और चौथी कैटेगिरी में सीनियर सेकंडरी क्लास के 11वीं व12वीं के स्टूडेंट्स को रखा गया है।

15 जुलाई तक कर सकते हैं आवेदन 

सीबीएसई की एक्सप्रेशन सीरीज के लिए स्टूडेंट्स को 15 जून से 15 जुलाई तक संबंधित स्कूल में आवेदन करना होगा। एंट्री निबंध एवं कविताओं के रूप में होनी आवश्यक हैं। अंग्रेजी या हिंदी किसी भी भाषा के माध्यम में अपनी एंट्री दे सकते हैं। स्कूल द्वारा प्रत्येक श्रेणी से सर्वश्रेष्ठ एक प्रविष्टि 16 से 21 जुलाई के बीच सीबीएसई एक्सप्रेशन एप पर अपलोड की जानी आवश्यक है जहां यह बोर्ड के रीजनल ऑफिस द्वारा जांची परखी जाएंगी।

0

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

TikTok Sale: US should get a very large percentage of TikTok sale proceeds, says Trump | International Business News

Tue Aug 4 , 2020
WASHINGTON: President Donald Trump has demanded that the US treasury should get a substantial chunk of the TikTok sale proceeds, as he set September 15 as the deadline for the popular Chinese short video app to be out of business in the country unless it is bought by an American […]

You May Like