पुलिस ने कई मामलों में फरार चल रहे पांच गैंगस्टरों को किया गिरफ्तार, कई आपराधिक घटनाओं को दे चुके अंजाम

हरिद्वार। लक्सर क्षेत्र की खानपुर पुलिस ने कई मामलों में फरार चल रहे पांच गैंगस्टरों को गिरफ्तार किया है। आरोपित कई आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे चुके थे और वांछित चल रहे थे। पुलिस ने न्यायालय में आरोपितों को पेश किया है।

बुधवार को पत्रकारों को जानकारी देते हुये एसपी देहात स्वपन किशोर ने बताया कि गैंगस्टर में वांछित चल रहे पांच अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। यह लोग पूर्व में लूट जैसी घटनाओं को अंजाम दिया था और गैंगस्टर मामलों में वांछित चल रहे थे। पुलिस के अनुसार आरोपितों के नाम शाह आलम, सलीम, मोनिश और अंकित निवासीगण खेड़ी खुर्द कोतवाली लक्सर तथा आसिफ निवासी मुंडा खेड़ा कला कोतवाली लक्सर हैं।

उन्होंने बताया कि थानाध्यक्ष पीडी भट्ट की अगुवाई में वांछितों की गिरफ्तारी के लिये एक टीम गठित की गई थी। जिसमें पांचों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है। सभी को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।

यह खबर भी पढ़े: राजस्थान में सियासी उठापटक: गहलोत खेमे के विधायक बसों से जाएंगे सरहद पर तनोट माता के द्वार

यह खबर भी पढ़े: Rajasthan Political: अब गहलोत सरकार के साथ-साथ कांग्रेस संगठन में गूंज रहा पायलट खेमे का ‘मौन’

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

IPL COVID-19 Guidelines Bio-secure Protocol Cricketers Family Corona Test in IPL 2020 Schedule in UAE News Updates | सभी 8 टीमें अलग-अलग होटल में रुकेंगी, खिलाड़ी साथ बैठकर खाना नहीं खा सकेंगे; बायो-सिक्योर नियम तोड़ने पर सजा मिलेगी

Thu Aug 6 , 2020
Hindi News Sports Cricket IPL COVID 19 Guidelines Bio secure Protocol Cricketers Family Corona Test In IPL 2020 Schedule In UAE News Updates 2 घंटे पहले कॉपी लिंक मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा पिछले आईपीएल के एक मैच के बाद पत्नी रितिका और बेटी समायरा के साथ। फ्रेंचाइजी की […]