तंगी के कारण सब्जी चुराने गई एक मजबूर मां और उसकी 9 साल की बेटी की करंट लगने से मौत, पड़ोसी ने दीवार पर छोड़ रखा था करंट

रांची। एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के टोनको बस्ती में तंगी के कारण सब्जी चुराने के लिए मजबूर हुई एक मां और उसकी 9 साल की बेटी की करंट लगने से मौत हो गई। करंट निर्माणाधीन मकान की दीवार पर चारों ओर बिछी नंगी तार से लगा। मकान के कैंपस में टमाटर की फसल लगी थी। दोनों मा बेटी टमाटर तोड़ने गई थी। इस दौरान करंट दौड़ती नंगी तार के संपर्क में आने से मां-बेटी की तड़प कर मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि टोनकी टोला के रहने वाले जतरू राम का परिवार आर्थिक तंगी से जूझ रहा है। घर में चावल के सिवा सब्जी और दाल नहीं थी। जबकि बच्चे सब्जी माग रहे थे। इस पर जतरू की पत्नी महेश्वरी देवी और 9 साल की बेटी संगीता कुमारी पड़ोस के निर्माणाधीन मकान में लगा टमाटर तोड़ने निकल गईं। रात नौ बजे हल्की बारिश हो रही थी। टमाटर तोड़ने के लिए खेत में घुसी। टमाटर तोड़कर जब मां बेटी लौटने लगे तभी चारदीवारी की दीवार में लगी बिजली की तार में दोनों सट गए। जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। 

ranchi

दोनों मां बेटी जब देर रात तक घर नहीं लौटे तो पति जतरू पूरी रात ढूंढता रहा। उसे लगा कि किसी और के घर मैं सो गई होगी। यह सोचकर जतरू सो गया। सुबह जब उठा तो पता चला मां बेटी की मौत हो चुकी है। दोनों की लाश खेत मे ही पड़ी थी। मां और बेटी के मुंह से झाक निकला हुआ था। दोनों के हाथ भी झुलस गए थे। सूचना मिलने पर मंगलवार की सुबह एयरपोर्ट थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। शव को अपने कब्जे में लिया। पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया।

दो बच्चों के सिर से छिन गया मां का आंचल-

महेश्वरी के दो बेटे हैं। 5 साल का बिरसा और 4 साल का झालो। दोनों को पता भी नहीं है कि उनकी मां और बहन की मौत हो गई है। जतरू ने बताया कि उसकी पत्नी भी मजदूरी करती थी। लॉकडाउन में काम नहीं मिल रहा था, इसलिए घर में एक पैसा नहीं था। पत्नी-बेटी कब घर से निकलीं, उसे पता नहीं चला। सुबह शोर हुआ, तब उसे पता चला। इस घटना से गांववालों में गुस्सा है। उनका कहना है कि बाउंड्रीवाल में करंट वाला तार क्यों बिछाया गया था?

ranchi

गांव वालों ने चंदा किया, तब जतरू पत्नी-बेटी के शव गांव ले जा सका-

एयरपोर्ट पुलिस ने पंचनामा के बाद मां-बेटी के शव पोस्टमॉर्टम के लिए रिम्स भेजे। गांववालों ने चंदा करके जतरू को कुछ पैसे दिए। वह शवों को लेकर अपने पैतृक गांव खटंगा चला गया है। जतरू ने अभी थाने में आवेदन नहीं दिया है, इसलिए एफआईआर दर्ज नहीं हो सकी है।

गैर इरादतन हत्या के मामले में दर्ज हो सकता है केस- 

स्थानीय लोगों का कहना था कि दीवार पर जानबूझ कर करंट दिया गया था। दीवार से सटने पर किसी की भी मौत हो सकती थी। इसलिए यह गैर इरादतन हत्या है। पुलिस गैर इरादतन हत्या के मामले में केस दर्ज कर सकती है। गुमला कोर्ट में पोस्टेड सिपाही के कैंपस में लगा था टमाटर

ranchi

जिस टमाटर के खेत में नंगी तार बिछाई गई थी वह परिसर गुमला सिविल कोर्ट में पोस्टेड सिपाही के पद पर तैनात कृष्णा कुजूर और उसकी पत्नी शिक्षिका मंजू कुजूर का है। बाउंड्री की सुरक्षा ने गरीब की ले ली जान

यह खबर भी पढ़े: Covid-19 संकट/कोरोना ने बढ़ाई दिल्ली और मुंबई की टेंशन, तेजी से बढ़ रहा है मौत का ग्राफ

यह खबर भी पढ़े: Rajasthan/राज्य में प्रवेश एवं निकासी के लिए पास अथवा एनओसी आवश्यकता नहीं, यथावत स्थापित रहेंगी पूर्व में स्थापित चैकपोस्ट

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

India China Border Dispute Virendra Sehwag Saina Nehwal Bajrang Punia Tribute to martyr in Galwan Valley Ladakh War News Updates | शहीदों को खेल जगत ने श्रद्धांजलि दी, कोहली ने कहा- कोई भी सैनिकों से ज्यादा निस्वार्थ और बहादुर नहीं है

Wed Jun 17 , 2020
भारत-चीन के सैनिकों के बीच गालवन घाटी में हुई हिंसक झड़प में 20 भारतीय जवान शहीद हो गए साइना नेहवाल कहा- शहीदों को सलाम करती हूं, जवानों के परिवार के बारे में सोचकर दिल बैठ रहा है दैनिक भास्कर Jun 17, 2020, 01:13 PM IST भारत और चीन के सैनिकों […]