- भारत के संस्थानों को गुणवत्ता के आधार पर रैंक करती हैं यह लिस्ट
- इस साल पहली बार डेंटल कॉलेजों को भी रैंकिंग में दिया गया स्थान
दैनिक भास्कर
Jun 12, 2020, 12:23 AM IST
मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल ने गुरुवार को नेशनल इंस्टिट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) लिस्ट 2020 जारी करते हुए देश के टॉप एजुकेशनल इंस्टीट्यूट के नाम बताए। उच्च शिक्षा संस्थानों की इस रैंकिंग में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) मद्रास ने ओवर ऑल कैटेगरी में पहला स्थान हासिल किया है। इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस, बेंगलुरु को दूसरा स्थान मिला है, जबकि IIT दिल्ली तीसरे स्थान पर रहा।
केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने ट्विटर अकाउंट पर आयोजित वेबकास्ट के जरिए रैंकिंग ऑनलाइन जारी की। खास बात यह रही कि इस साल पहली बार डेंटल कॉलेजों को भी रैंकिंग में स्थान दिया जाएगा। यह लिस्ट भारत भर के शिक्षा संस्थानों को उनकी गुणवत्ता के आधार पर रैंक करती है। इस अवसर पर राज्य मंत्री संजय धोत्रे, AICTE के अध्यक्ष अनिल सहस्रबुद्धे और UGC के अध्यक्ष डीपी सिंह भी उपस्थित थे।
THE और QS रैंकिंग से केंद्रीय मंत्री ने जताई असहमति
इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने कहा कि “मैं THE और QS रैंकिंग से सहमत नहीं हूं। हमारे संस्थानों के स्नातक अब अग्रणी वैश्विक संगठनों की ओर बढ़ रहे हैं।”
उन्होंने कहा कि वे हमें धारणा के आधार पर कम रैंकिंग देते हैं, जिसेस मैं सहमत नहीं हूं। वहीं, इस वर्ष NIRF रैंकिंग के लिए रजिस्टर्ड भारतीय संस्थानों की संख्या में 20 प्रतिशत संस्थानों की वृद्धि हुई है।
e- Release of India Ranking 2020 (NIRF) https://t.co/MnFqsm7Oqw
— Dr Ramesh Pokhriyal Nishank (@DrRPNishank) June 11, 2020
2019 में टॉप दस संस्थान-
- इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस
- जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी
- बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी
- हैदराबाद यूनिवर्सिटी
- कलकत्ता यूनिवर्सिटी
- जादवपुर यूनिवर्सिटी
- अन्ना यूनिवर्सिटी
- अमृता विश्व विद्यापीठम्
- मणिपाल एकेडमी ऑफ हायर एजुकेशन
- सावित्रिबाई फुले पुणे यूनिवर्सिटी
पिछले साल टॉपर रहा था IISc बेंगलुरु
इस रैेकिंग के जरिए हर साल केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा देशभर की यूनिवर्सिटी और इंस्टिट्यूट को रैंक किया जाता है। यह रैंकिंग इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट, फार्मेसी, चिकित्सा, वास्तुकला, लॉ, यूनिवर्सिटी, कॉलेज आदि कैटेगरी में दी जाती है। साल 2019 में मानव संसाधन विकास मंत्रालय (MHRD) ने 8 अप्रैल को इस रैंकिंग की घोषणा की थी। लेकिन इस बार कोरोना के कारण बने हालातों की वजह से दो महीने की देरी के बाद लिस्ट जारी की गई। पिछले साल इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस बेंगलुरु टॉप पर रहा था। इसके बाद जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी और बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी सर्वश्रेष्ठ रहे।
2020 के टॉप कॉलेज



