ICC ODI Ranking Virat Kohli Rohit Sharma MS Dhoni Jusprit Bumrah ICC Ranking News Updates | कोहली टॉप और रोहित दूसरे नंबर पर बरकरार; धोनी एक स्थान फिसलकर 27वें नंबर पर पहुंचे, एक साल से मैच नहीं खेले

6 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

धोनी ने अब तक 90 टेस्ट में 4876 और 350 वनडे में 10773 रन बनाए हैं। उनके नाम 98 टी-20 में 1617 रन हैं। -फाइल फोटो

  • महेंद्र सिंह धोनी ने पिछला मैच 10 जुलाई को वनडे वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल खेला था
  • विराट-रोहित के बाद टॉप-20 रैंकिंग में सिर्फ शिखर धवन 17वें नंबर पर बरकरार हैं

कोरोनावायरस के बीच इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने बुधवार को ताजा वनडे रैंकिंग जारी की है। भारतीय कप्तान विराट कोहली पहले और रोहित शर्मा दूसरे नंबर पर बरकरार हैं। कोहली के 871 और रोहित के 855 पॉइंट हैं। वहीं, पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी एक स्थान फिसलकर 27वें नंबर पर पहुंच गए हैं। उनके 633 पॉइंट हैं। आयरलैंड के पॉल स्टिर्लिंग धोनी के पीछे छोड़ते हुए 26वें नंबर पर पहुंच गए हैं।

धोनी ने पिछला मैच 10 जुलाई को वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था। इस साल वनडे में धोनी की वापसी नहीं होगी, क्योंकि भारतीय टीम को कोरोना के बाद पहली वनडे सीरीज जनवरी में ऑस्ट्रेलिया से उसी के घर में खेलनी है।

टॉप-20 में सिर्फ तीन भारतीय बल्लेबाज
आईसीसी की वनडे रैंकिंग के टॉप-20 बल्लेबाजों में तीन ही भारतीय शामिल हैं। कोहली-रोहित के अलावा शिखर धवन 17वें नंबर पर बरकरार हैं। उनके 700 पॉइंट हैं।

रैंकिंग खिलाड़ी देश पॉइंट
1 विराट कोहली भारत 871
2 रोहित शर्मा भारत 855
3 बाबर आजम पाकिस्तान 829
4 रोस टेलर न्यूजीलैंड 818
5 फॉफ डु प्लेसिस द.अफ्रीका 790
6 डेविड वॉर्नर ऑस्ट्रेलिया 789
7 एरॉन फिंच ऑस्ट्रेलिया 767
8 केन विलियम्सन न्यूजीलैंड 765
9 जो रूट इंग्लैंड 759
10 क्विंटन डिकॉक द.अफ्रीका 755

आयरलैंड के स्टिर्लिंग ने धोनी को पीछे छोड़ा
बल्लेबाजी रैंकिंग में आयरलैंड के कप्तान एंड्रयू बालबिर्नी को 4 और पॉल स्टिर्लिंग को 1 स्थान का फायदा हुआ है। स्टिर्लिंग धोनी को पीछे छोड़ते हुए 26वें नंबर पर काबिज हो गए हैं। उनके 647 पॉइंट हैं। वहीं, बालबिर्नी 564 पॉइंट के साथ 42वें नंबर पर पहुंच गए हैं।

स्टिर्लिंग ने इंग्लैंड के खिलाफ 142 रन की पारी खेली थी
बालबिर्नी ने मंगलवार को इंग्लैंड के खिलाफ 113 और स्टिर्लिंग ने 142 रन की पारी खेली थी। इसकी बदौलत आयरलैंड ने इंग्लैंड को 7 विकेट से हराया था। इसी मैच में 106 रन की पारी खेलने वाले इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन को भी एक पायदान का फायदा हुआ। वे 670 पॉइंट के साथ 22वें नंबर पर पहुंच गए हैं।

गेंदबाजी टॉप-10 में कोई बदलाव नहीं, बुमराह दूसरे नंबर पर बरकरार
गेंदबाजी रैंकिंग में अकेले भारतीय जसप्रीत बुमराह 719 पॉइंट के साथ दूसरे नंबर पर हैं। वे टॉप-10 में अकेले भारतीय गेंदबाज हैं। जबकि न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट 722 पॉइंट के साथ टॉप पर बरकरार हैं।

रैंकिंग खिलाड़ी देश पॉइंट
1 ट्रेंट बोल्ड न्यूजीलैंड 722
2 जसप्रीत बुमराह भारत 719
3 मुजीब उर रहमान अफगानिस्तान 701
4 पैट कमिंस ऑस्ट्रेलिया 689
5 कगिसो रबाडा द.अफ्रीका 665
6 मोहम्मद आमिर पाकिस्तान 657
7 क्रिस वोक्स इंग्लैंड 650
8 मैट हेनरी न्यूजीलैंड 641
9 राशिद खान अफगानिस्तान 630
10 लोकी फॉर्ग्यूसन न्यूजीलैंड 628

ऑलराउंडर में जडेजा 8वें नंबर पर काबिज
ऑलराउंडर रैंकिंग के टॉप-10 में भी कोई बदलाव नहीं हुआ है। रविंद्र जडेजा 8वें नंबर पर बरकरार हैं। पिछले ही हफ्ते उन्हें एक पायदान का नुकसान हुआ था। ऑलराउंडर के टॉप-10 में वे अकेले भारतीय हैं। इस लिस्ट में अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी टॉप पर काबिज हैं। उनके बाद इंग्लैंड के बेन स्टोक्स 285 पॉइंट के साथ दूसरे नंबर पर हैं। नबी और स्टोक्स के बीच 16 अंक का अंतर है।

रैंकिंग खिलाड़ी देश पॉइंट
1 मोहम्मद नबी अफगानिस्तान 301
2 बेन स्टोक्स इंग्लैंड 285
3 इमाद वसीम पाकिस्तान 278
4 कोलिन डी ग्रैंडहोम न्यूजीलैंड 265
5 क्रिस वोक्स इंग्लैंड 264
6 राशिद खान अफगानिस्तान 253
7 मिशेल सेंटनर न्यूजीलैंड 251
8 रविंद्र जडेजा भारत 246
9 सिकंदर रजा जिम्बाब्वे 232
10 सीन विलियम्स जिम्बाब्वे 229

0

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

UPSC Result 2019 Topper; Bhopal Engineer Son Anmol Jain Gets 14th Rank In Union Public Service Commission (UPSC) | डॉक्टर दंपती का इंजीनियर बेटा अनमोल जैन बना आईएएस, बोले- वक्त लगा, लेकिन सपना पूरा हुआ

Thu Aug 6 , 2020
Hindi News Local Mp UPSC Result 2019 Topper; Bhopal Engineer Son Anmol Jain Gets 14th Rank In Union Public Service Commission (UPSC) भोपालएक दिन पहले कॉपी लिंक भोपाल में डॉक्टर दंपती और छोटे भाई अक्षय जैन के साथ अनमोल जैन। उनका 2019 में आईएफएस के लिए भी सेलेक्शन हो गया […]

You May Like