Ishant Sharma ruled out of the remaining season of IPL, Delhi demands replacement | चोट के कारण अमित मिश्रा के बाद दिल्ली के ईशांत शर्मा भी टूर्नामेंट से बाहर, भुवनेश्वर और 2 विदेशी प्लेयर पहले ही हट चुके

नई दिल्ली8 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

ईशांत शर्मा ने इस सीजन में एक ही मैच खेला, जिसमें उन्हें कोई विकेट नहीं मिला। उन्होंने आईपीएल में अब तक 90 मैच में 72 विकेट लिए। -फाइल फोटो

दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा पसलियों में चोट के चलते आईपीएल के इस सीजन से बाहर हो गए हैं। टीम के लिए यह बड़ा झटका है, क्योंकि इससे पहले अमित मिश्रा भी फिंगर इंज्युरी के कारण लीग से बाहर हो चुके। वहीं, विकेटकीपर ऋषभ पंत भी चोट के कारण एक हफ्ते के लिए टीम से बाहर चल रहे हैं।

इससे पहले चोट के कारण ही सनराइजर्स हैदराबाद के भुवनेश्वर कुमार और मिशेल मार्श के अलावा कोलकाता नाइट राइडर्स के अली खान भी टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं। अली खान अमेरिकी मूल के पहले क्रिकेटर थे, जो आईपीएल खेलने वाले थे। वे इस सीजन में एक भी मैच नहीं खेल सके।

दिल्ली कैपिटल्स ने रिप्लेसमेंट के लिए लिखा लेटर

ईशांत ने इस सीजन में अब तक सिर्फ एक ही मैच खेला, जिसमें उन्हें कोई विकेट नहीं मिला। उनके चोटिल होने के बाद फ्रेंचाइजी ने उनके रिप्लेसमेंट के लिए आईपीएल की गवर्निंग काउंसिल को लेटर लिखा है। ईशांत ने आईपीएल में कुल 90 मैच खेले, जिसमें 36.19 की औसत से 72 विकेट लिए। इस दौरान उनका इकोनॉमी रेट 8.09 का रहा।

मिशेल मार्श भी बाहर हो चुके हैं
इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद के ऑलराउंडर मिशेल मार्श भी एंकल इंज्युरी के कारण आईपीएल से बाहर हो चुके हैं। उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ मैच में चोट लगी थी।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Retail inflation in September rises to 7.34 pc from 6.69 pc in August: Govt data - खुदरा महंगाई दर सितंबर में बढ़कर 7.34 फीसदी हुई, अगस्त में यह 6.69 फीसदी थी

Tue Oct 13 , 2020
देश में खुदरा महंगाई दर में सितंबर माह में इजाफा हुआ है (प्रतीकात्‍मक फोटो) नई दिल्ली: देश में खुदरा महंगाई दर अगस्‍त माह के 6.69 की तुलना में सितंबर माह में बढ़कर 7.34% हो गई. सरकार की ओर से जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई.यह जनवरी 2020 के बाद […]

You May Like