Former England Captain Nasser Hussain on Babar Azam: If this lad was Virat Kohli, everyone would be talking about it but because it is Azam, no one is talking about it | इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन बोले- आजम को उतनी तारीफ नहीं मिल रही जिसके वे हकदार, अगर कोहली होते तो हर कोई उनकी बात करता

  • Hindi News
  • Sports
  • Cricket
  • Former England Captain Nasser Hussain On Babar Azam: If This Lad Was Virat Kohli, Everyone Would Be Talking About It But Because It Is Azam, No One Is Talking About It

5 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

बाबर आजम (दाएं) ने अगस्त 2018 से अब तक 14 टेस्ट में 68.57 की औसत से 1303 रन, जबकि इसी दौरान विराट कोहली (बाएं) ने 19 टेस्ट में 51.24 की औसत से 1486 रन बनाए हैं। -फाइल

  • बाबर आजम टेस्ट चैम्पियनशिप में 100 से ज्यादा की औसत से रन बनाने वाले इकलौते बल्लेबाज
  • भारतीय कप्तान विराट कोहली 52.25 और स्टीव स्मिथ ने 73.42 की औसत से रन बनाए
  • वसीम अकरम ने कहा- बाबर अपने प्रदर्शन से संतुष्ट नहीं होता, यह महान खिलाड़ी की पहचान

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और कॉमेंटेटर नासिर हुसैन का मानना है कि पाकिस्तानी बल्लेबाज बाबर आजम विराट कोहली और स्टीव स्मिथ जितने काबिल बल्लेबाज हैं। लेकिन उन्हें उस तरह की अटेंशन नहीं मिलती, जिसके वह हकदार हैं। हुसैन ने पाकिस्तान-इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर टेस्ट में कॉमेंट्री के दौरान यह बात कही।

हुसैन ने कहा कि अगर आजम की जगह कोहली खेल रहे होते, तो हर कोई उनकी परफॉर्मेंस की बात कर रहा होता। 2018 से उनका टेस्ट में औसत करीब 68 और व्हाइट बॉल क्रिकेट में 55 का है। वह युवा हैं, एलीगेंट हैं। हर कोई फैब फोर (विराट कोहली, स्टीव स्मिथ, केन विलियम्सन और जो रूट) के बारे में बात करता है। यहां फैब फाइव हैं और बाबर आजम इसका हिस्सा हैं।

आजम को वैसी तारीफ नहीं मिल रही, जिसके हकदार: हुसैन

उन्होंने आगे कहा कि यह पाकिस्तान के घर से दूर खेलने का नतीजा है कि आजम को कोई देख नहीं रहा। पाकिस्तान टीम ज्यादातर मुकाबले यूएई में खेल रही है। जहां इस बल्लेबाज को कोई नहीं देख रहा। पाकिस्तान एक तरह से भारतीय क्रिकेट के साये में छिपा है। वह इससे बाहर नहीं आ रहा। पाकिस्तानी खिलाड़ी आईपीएल नहीं खेल रहे और न ही भारत के खिलाफ क्रिकेट खेल रहे हैं।

आजम ने अपने खेल में बहुत सुधार किया: अकरम

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम भी हुसैन की बात से सहमत दिखे। उन्होंने कहा कि मुझे भी लगता है कि आजम की अनदेखी हो रही। आंकड़े बताते हैं कि पिछले कुछ सालों में उनका औसत 65 से ज्यादा का है। उन्होंने एक बल्लेबाज और व्यक्ति के रूप में काफी सुधार किया है। वह आत्मविश्वास से भरा युवा है, लेकिन वह अपने प्रदर्शन से काफी संतुष्ट नहीं होता। यह महान खिलाड़ी का संकेत है और बाबर सही रास्ते पर है।

आजम ने इस साल 200 से ज्यादा की औसत से रन बनाए

इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर टेस्ट के पहले दिन बाबर ने अपना 14वां अर्धशतक पूरा किया। वे 69 रन पर नाबाद हैं। 2018 के बाद से टेस्ट क्रिकेट में इस पाकिस्तानी बल्लेबाज का औसत सबसे ज्यादा है। आजम ने अगस्त 2018 से अब तक 14 टेस्ट में 68.57 की औसत से 1303 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 5 शतक लगाए।

आजम ने 2020 में दो टेस्ट खेले और 106 की औसत से 212 रन बनाए। इस बल्लेबाज ने अब तक 26 टेस्ट में 45.12 की औसत से 1850 रन बनाए हैं।

पिछले 2 साल में विराट का औसत आजम से कम
अगर पिछले 2 साल में भारतीय कप्तान विराट कोहली का टेस्ट में रिकॉर्ड देखें, तो उन्होंने इस दौरान 19 टेस्ट में 51.24 की औसत से 1486 रन बनाए हैं। भारतीय कप्तान ने 2 साल में 5 शतक भी लगाए। अगर इस साल की बात करें, तो उन्होंने 2 टेस्ट में 19 की औसत से सिर्फ 38 रन ही बनाए।

कोहली ने अब तक 86 टेस्ट में 53.62 की औसत से 7240 रन बनाए हैं। उन्होंने टेस्ट में 27 शतक लगाए हैं। वहीं, ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने बीते 2 साल में 9 टेस्ट में 73.42 की औसत से 1028 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 3 शतक लगाए।

आजम टेस्ट चैम्पियनशिप में इकलौते बल्लेबाज जिनका औसत 100 से ज्यादा

आजम आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप में अबतक 684 रन बना चुके हैं। उनका औसत 114 है। वो इकलौते बल्लेबाज हैं, जिसका टेस्ट चैंपियनशिप में 100 से ज्यादा का औसत है। सबसे ज्यादा 1249 रन बनाने वाले मार्नस लाबुशाने का टेस्ट चैंपियनशिप में औसत 83.26 है। कोहली ने अब तक 52.25 और स्मिथ ने 73.42 की औसत से रन बनाए हैं।

0

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

RBI to set up 'innovation hub' to promote financial inclusion, efficient banking

Thu Aug 6 , 2020
(Representative image) MUMBAI: The Reserve Bank of India (RBI) on Thursday said it will set up an ‘Innovation Hub‘ in the country for ideation and incubation of new capabilities which can be leveraged to deepen financial inclusion and promote efficient banking services. “The Innovation Hub will support, promote and hand-hold […]

You May Like