England Vs Pakistan 1st Test 2nd Day Live | ENG Vs PAK Manchester First Test Live Cricket Score Updates | दूसरा दिन खत्म होने तक इंग्लैंड का स्कोर 92/4; पाकिस्तान को 234 रन की बढ़त, शान मसूद ने 156 रन की पारी खेली

  • Hindi News
  • Sports
  • Cricket
  • England Vs Pakistan 1st Test 2nd Day Live | ENG Vs PAK Manchester First Test Live Cricket Score Updates

एक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक
  • पाकिस्तान के लिए बाबर आजम ने 69 शादाब ने 45 रन बनाए, जोफ्रा आर्चर और स्टुअर्ट ब्रॉड ने 3-3 विकेट लिए
  • टेस्ट क्रिकेट में पहली बार ट्रायल के तौर पर फ्रंट फुट नो बॉल का फैसला मैदानी की बजाय टीवी अंपायर करेंगे

इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच 3 टेस्ट की सीरीज का पहला मैच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेला जा रहा है। मैच का दूसरा दिन खत्म होने तक इंग्लैंड ने पहली पारी में 4 विकेट पर 92 रन बना लिए हैं। इससे पहले पाकिस्तान ने 326 रन बनाए थे। इस लिहाज से टीम को 234 रन की बढ़त मिल गई है। इंग्लैंड के ओली पोप 46 और जोस बटलर 15 रन बनाकर नाबाद हैं।

पहली पारी में इंग्लैंड की शुरुआत खराब रही और 12 रन पर ही 3 विकेट गंवा दिए। चौथा विकेट 62 रन पर गिरा। सबसे पहले रोरी बर्न्स (4 रन) को शाहीन अफरीदी ने एलबीडब्ल्यू किया। इसके बाद मोहम्मद अब्बास ने डॉम सिबली (8 रन) को एलबीडब्ल्यू और फिर बेन स्टोक्स को शून्य पर बोल्ड किया। जो रूट भी 14 रन बनाकर यासिर शाह की बोल पर मोहम्मद रिजवान के हाथों कैच आउट हुए।

शान और शादाब के बीच 105 रन की पार्टनरशिप

पाकिस्तान की पारी में ओपनर शान मसूद ने अपने करियर का चौथा और लगातार तीसरा शतक लगाया। शान को अपने टेस्ट करियर के बेस्ट स्कोर 156 रन पर स्टुअर्ट ब्रॉड ने एलबीडब्ल्यू किया। उनके अलावा बाबर आजम ने 69 और शादाब खान ने 45 रन की पारी खेली। शान ने बाबर के साथ तीसरे विकेट के लिए 96 और फिर शादाब के साथ छठे विकेट के लिए 105 रन की पार्टनरशिप की थी। इंग्लैंड के लिए जोफ्रा आर्चर और स्टुअर्ट ब्रॉड ने 3-3 विकेट लिए। इनके अलावा क्रिस वोक्स को 2 और जेम्स एंडरसन, डॉम बेस को 1-1 विकेट मिला।

कप्तान अजहर अली शून्य पर आउट

मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। टीम को पहला झटका आबिद अली के रूप में लगा। वे 16 रन बनाकर जोफ्रा आर्चर की बॉल पर बोल्ड हो गए। इसके बाद क्रिस वोक्स ने कप्तान अजहर अली को एलबीडब्ल्यू किया। अजहर ने 6 बॉल खेली, लेकिन खाता नहीं खोल सके। पहले दिन बारिश के कारण लंच से चायकाल के बाद तक करीब ढाई घंटे का खेल नहीं हो सका था।

शान ने टेस्ट करियर का बेस्ट स्कोर बनाया
शान मसूद ने लगातार तीसरा शतक लगाया है। ऐसा करने वाले वे छठे पाकिस्तानी प्लेयर हैं। सबसे पहले जहीर अब्बास ने 1982-83 में लगातार तीन शतक जड़े थे। शान ने इससे पहले इसी साल फरवरी में बांग्लादेश के खिलाफ 100 और दिसंबर 2019 में श्रीलंका के खिलाफ 135 रन की पारी खेली थी। शान के टेस्ट करियर का 156 रन बेस्ट स्कोर है।

शान लगातार 3 शतक लगाने वाले छठे पाकिस्तानी

बल्लेबाज कब
जहीर अब्बास 1982-83
मुदस्सर नजर 1983
मोहम्मद यूसुफ 2006
यूनुस खान 2014
मिसबाह उल हक 2014
शान मसूद 2019-2020

टीवी अंपायर रखेंगे फ्रंट फुट नो बॉल पर नजर

इस सीरीज से टेस्ट क्रिकेट में पहली बार ट्रायल के तौर पर फ्रंट फुट नो बॉल का फैसला मैदानी की बजाय टीवी अंपायर करेंगे। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने बुधवार को इसकी घोषणा की। वनडे में पहली बार 2016 में पाकिस्तान-इंग्लैंड के बीच हुई सीरीज से इस तकनीक का ट्रायल के तौर पर इस्तेमाल हुआ था। आईसीसी ने कहा कि फ्रंट फुट नो बॉल तकनीक की समीक्षा के बाद भविष्य में इसका इस्तेमाल जारी रखने पर फैसला लिया जाएगा।

सीरीज में हार-जीत के बाद टेस्ट चैम्पियनशिप पर असर

इंग्लैंड यदि क्लीन स्वीप करती है तो एक पायदान का फायदा होगा और 346 के साथ दूसरे नंबर पर ही रहेगी। वहीं, पाकिस्तान 3-0 से सीरीज जीतता है तो दो पायदान का फायदा होगा और 260 पॉइंट के साथ तीसरे नंबर पर पहुंचेगा। जबकि इंग्लैंड टीम 226 अंक के साथ चौथे नंबर पर खिसक जाएगी। भारत के 360 अंक के साथ टॉप पर बरकरार रहेगा।

टीम मैच जीते हारे ड्रॉ पॉइंट
भारत 9 7 2 0 360
ऑस्ट्रेलिया 10 7 2 1 296
इंग्लैंड 12 7 4 1 226
न्यूजीलैंड 7 3 4 0 180
पाकिस्तान 5 2 2 1 140
श्रीलंका 4 1 2 1 80
वेस्टइंडीज 3 1 2 0 40
द.अफ्रीका 7 1 6 0 24
बांग्लादेश 3 0 3 0 0

स्कोरकार्ड: पाकिस्तान पहली पारी

खिलाड़ी रन बॉल 4s 6s
शान मसूद एलबीडब्ल्यू बो. ब्रॉड 156 319 18 2
आबिद अली बोल्ड बो. आर्चर 16 37 2 0
अजहर अली एलबीडब्ल्यू बो. वोक्स 0 6 0 0
बाबर आजम कै. रूट बो. एंडरसन 69 106 11 0
असद शफीक कै. स्टोक्स बो. ब्रॉड 7 22 1 0
मो. रिजवान कै. बटलर बो. वोक्स 9 41 0 0
शादाब खान कै. रूट बो. बेस 45 76 3 0
यासिर शाह एलबीडब्ल्यू बो. आर्चर 5 25 0 0
मो. अब्बास कै. रूट बो. आर्चर 0 1 0 0
शाहीन अफरीदी नाबाद 9 18 2 0
नसीम शाह कै. बटलर बो. ब्रॉड 0 8 0 0

रन: 326 ऑलआउट, ओवर: 109.3, एक्स्ट्रा: 10

विकेट पतन: 36/1, 43/2, 139/3, 150/4, 176/5, 281/6, 291/7, 291/8, 317/9, 236/10.

गेंदबाजी: जेम्स एंडरसन: 19-6-63-1, स्टुअर्ट ब्रॉड: 22.3-9-54-3, क्रिस वोक्स: 20-6-43-2, जोफ्रा आर्चर: 22-4-59-3, डॉम बेस: 20-4-74-1, जो रूट: 6-0-25-0.

स्कोरकार्ड: इंग्लैंड पहली पारी

खिलाड़ी रन बॉल 4s 6s
रोरी बर्न्स एलबीडब्ल्यू बो. अफरीदी 4 4 1 0
डॉम सिबली एलबीडब्ल्यू बो. अब्बास 8 8 1 0
जो रूट कै. रिजवान बो. यासिर शाह 14 58 2 0
बेन स्टोक्स बोल्ड बो. अब्बास 0 7 0 0
ओली पोप नाबाद 46 67 6 0
जोस बटलर नाबाद 15 27 2 0

रन: 92/4, ओवर: 28, एक्स्ट्रा: 5

विकेट पतन: 4/1, 12/2, 12/3, 62/4.

गेंदबाजी: शाहीन अफरीदी: 9-4-12-1, मोहम्मद अब्बास: 7-0-24-2, नसीम शाह: 5-2-18-0, यासिर शाह: 7-0-36-1.

0

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

BPSC Sarkari Naukri | BPSC Bihar Public Service Public Commission Recruitment 2020: 144 Vacancies For Principals,lecturers Recruitment notification for details like eligibility, how to apply | बिहार लोक सेवा आयोग ने प्रिंसिपल और लेक्चरर के 144 पदों पर निकाली भर्तियां, 7 अगस्त से शुरू रजिस्ट्रेशन प्रोसेस

Fri Aug 7 , 2020
Hindi News Career BPSC Sarkari Naukri | BPSC Bihar Public Service Public Commission Recruitment 2020: 144 Vacancies For Principals,lecturers Recruitment Notification For Details Like Eligibility, How To Apply 11 घंटे पहले कॉपी लिंक बिहार लोक सेवा आयोग ने बिहार सरकार पॉलिटेक्निक / सरकारी महिला पॉलिटेक्निक संस्थान में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में […]

You May Like