Imran Khan India vs Pakistan | Pakistan Prime Minister Imran Khan said India vs Pakistan bilateral cricket series not Possible. | इमरान ने कहा- भारत से सीरीज मुमकिन नहीं; 33 साल पहले हमारे प्लेयर्स को भारत में बाउंड्री पर हेल्मेट लगाकर फील्डिंग करनी पड़ी थी

  • Hindi News
  • Sports
  • Imran Khan India Vs Pakistan | Pakistan Prime Minister Imran Khan Said India Vs Pakistan Bilateral Cricket Series Not Possible.

सिडनी13 घंटे पहले

1982 के इंग्लैंड दौरे में गेंदबाजी करते इमरान खान। इस साल इमरान ने 13.29 के औसत से कुल 62 विकेट लिए थे। (फाइल)

  • पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के सीईओ वसीम खान ने कहा- 10 या 12 नहीं हो सकती भारत और पाकिस्तान के बीच सीरीज
  • शोएब अख्तर समेत कई पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी दोनों देशों के बीच सीरीज पर जोर रहे हैं

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा है कि फिलहाल भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट सीरीज संभव नहीं है। इमरान ने कहा कि दोनों देशों के रिश्ते बेहद तनावपूर्ण हैं, और ऐसे में द्विपक्षीय सीरीज की बात करना डरावना होगा। इमरान पाकिस्तान के पूर्व कप्तान हैं। 1992 में उनकी कप्तानी में ही पाकिस्तान ने विश्व कप जीता था। इमरान ने उन दो दौरों का भी जिक्र किया। जब वो पाकिस्तान टीम के साथ भारत गए थे। 1987 के इंडिया टूर पर इमरान ने कहा- तब मेरे प्लेयर्स को बाउंड्री पर हेल्मेट लगाकर फील्डिंग करनी पड़ी थी।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चीफ एग्जीक्युटिव वसीम खान के मुताबिक, अभी जिस तरह के हालात हैं उनसे नहीं लगता कि भारत और पाकिस्तान के बीच अगले 10 से 12 साल तक कोई द्विपक्षीय यानी बाइलेट्रल सीरीज होगी।

मैदान पर भी हालात अच्छे नहीं होंगे
पाकिस्तान टीम आखिरी बार 2012 में भारत आई थी। तब दो टी-20 और तीन वनडे इंटरनेशनल खेले गए थे। ऑस्ट्रेलिया के एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में इमरान से भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट सीरीज पर सवाल पूछा गया। इस पर खान ने कहा- फिलहाल, ये बिल्कुल मुमकिन नहीं है। जिस तरह के हालात हैं, उसमें क्रिकेट खेलना भयावह होगा। मैदान पर भी हालात अच्छे नहीं होंगे।

दो दौरों का जिक्र
एक सवाल के जवाब में इमरान ने कहा- मैं दो बार भारत दौरे पर गया। पहली बार 1979 में और दूसरी बार 1987 में। पहली बार गया तब भी तनाव था। लेकिन, दोनों सरकारें इसे कम करने की कोशिश कर रहीं थीं। इसलिए माहौल बहुत अच्छा था। दूसरी बार यानी 1987 में हालात बहुत खराब थे। दोनों देशों के बीच काफी तनाव था। इसका असर मैदान पर दिखा। मेरे प्लेयर्स को बाउंड्री लाइन पर हेल्मेट लगाकर फील्डिंग करनी पड़ी, क्योंकि दर्शक पत्थर फेंक रहे थे।

खुद के मुल्क की तारीफ
इमरान ने टीम इंडिया के 2005 के पाकिस्तान दौरे को बेहद कामयाब बताते हुए सिर्फ अपने मुल्क और दर्शकों की तारीफ की। कहा- 2005 में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को उसी के घर में हराया। दर्शक टीम इंडिया की तारीफ कर रहे थे। उस वक्त माहौल बेहद शानदार था। मैं मानता हूं कि भारत और पाकिस्तान की सीरीज एशेज से भी बेहतर होती है।

चीफ एग्जीक्यूटिव को भी इस सीरीज की उम्मीद नहीं

पीसीबी के चीफ एग्जीक्युटिव वसीम खान ने भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय सीरीज की संभावना से इनकार किया है। वसीम ने कहा- दोनों देशों के रिश्तों में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसलिए, हकीकत को समझना होगा। मुझे लगता है कि आने वाले 10 या 12 साल तक दोनों देशों के बीच कोई सीरीज नहीं हो सकती। बीसीसीआई से हमारे अच्छे रिश्ते हैं लेकिन, इस मामले में सरकार का दखल है। हम भारत से खेलने के लिए भीख नहीं मांग सकते। प्रधानमंत्री इमरान भी इसे साफ कर चुके हैं कि जल्द ही दोनों देशों के आपसी क्रिकेट रिश्ते बहाल नहीं हो सकते।

0

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

ARIIA Ranking 2020 | Vice President M Venkaiah Naidu, released the Innovation Achievements Ranking, IIT Madras is number one among Central Institute, while Kalinga Institute tops in Private Institute | उपराष्ट्रपति एम वेंकैया ने जारी की इनोवेशन अचीवमेंट्स रैंकिंग, सेंट्रल इंस्टीट्यूट में IIT मद्रास नंबर 1, प्राइवेट इंस्टीट्यूट में टॉप पर रहा कलिंग इंस्टीट्यूट

Wed Aug 19 , 2020
Hindi News Career ARIIA Ranking 2020 | Vice President M Venkaiah Naidu, Released The Innovation Achievements Ranking, IIT Madras Is Number One Among Central Institute, While Kalinga Institute Tops In Private Institute 15 घंटे पहले कॉपी लिंक रैंकिंग में पहली बार महिलाओं के उच्च शिक्षण संस्थानों के लिए एक विशेष […]

You May Like