School for children from 6th to 8th and college for first, second year students started | छठी से 8वीं तक के बच्चों के लिए स्कूल और फर्स्ट, सेकंड ईयर के छात्रों के लिए काॅलेज शुरू

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

जयपुर10 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

काेराेना काल में 10 महीने के लंबे अंतराल के बाद साेमवार काे स्कूल, काॅलेजाें की राैनक लाैट आई। स्कूलों में 6- 8वीं तक के बच्चे पहुंचे। वहीं काॅलेजाें में अब फर्स्ट, सैकंड व थर्ड ईयर के स्टूडेंट्स आना शुरू हाे गए हैं। हालांकि संस्थानों काे संख्या 50% ही रखनी हाेगी। स्कूल, काॅलेजाें में दाे स्टूडेंट्स के बीच एक सीट खाली छाेडकर बिठाया गया।

काेराेना गाइडलाइन की पालना की गई। काॅलेजाें में भले ही स्टूडेंट्स की संख्या कम नजर अाई। लेकिन स्कूलों में बच्चे सावधानी के साथ क्लास लेने पहुंचे। मास्क के बगैर प्रवेश नही दिया गया। गेट पर ही स्टूडेंट्स की थर्मल स्क्रिनिंग, सेेनटाइजेशन हुआ। स्कूलों में बच्चों का आना स्वैच्छिक है। वहीं जाे आए उनके भी अभिभावकों की मंजूरी जरूरी की गई है। 10:30 से 3 बजे तक क्लासेज हुई। स्टूडेंट्स खुद की पानी की बाॅटल और टिफिन लेकर पहुंचे।
क्लास में कम पहुंचे स्टूडेंट्स

काॅलेजाें के फर्स्ट, सैकंड ईयर के स्टूडेंट्स काे राेल नंबर के हिसाब से लिस्ट वेबसाइट पर उपलब्ध कराई गई थी। लेकिन पहले दिन क्लास लेने काफी कम स्टूडेंट्स पहुंचे। हालांकि हॉस्टल एडमिशन, टाईम टेबल व अन्य जानकारी लेने के लिए स्टूडेंट्स कैंपस पहुंचे। जाे छात्र साेमवार काे आए अब वे मंगलवार काे नही अाएंगे।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

ACF and Forest Range Officer Grade First Examination from February 18, Admit Card to be released soon | ACF एंड फॉरेस्ट रेंज ऑफिसर ग्रेड फर्स्ट परीक्षा 18 फरवरी से, 1.20 लाख अभ्यर्थी बैठेंगे

Tue Feb 9 , 2021
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप अजमेर11 घंटे पहले कॉपी लिंक एसीएफ के 99 और वन रेंज ऑफिसर ग्रेड फर्स्ट के 105 पद अजमेर सहित प्रदेश के सभी संभाग जिला मुख्यालयों पर ली जाएगी परीक्षा राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा एसीएफ एंड […]

You May Like