Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
जयपुर10 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

काेराेना काल में 10 महीने के लंबे अंतराल के बाद साेमवार काे स्कूल, काॅलेजाें की राैनक लाैट आई। स्कूलों में 6- 8वीं तक के बच्चे पहुंचे। वहीं काॅलेजाें में अब फर्स्ट, सैकंड व थर्ड ईयर के स्टूडेंट्स आना शुरू हाे गए हैं। हालांकि संस्थानों काे संख्या 50% ही रखनी हाेगी। स्कूल, काॅलेजाें में दाे स्टूडेंट्स के बीच एक सीट खाली छाेडकर बिठाया गया।
काेराेना गाइडलाइन की पालना की गई। काॅलेजाें में भले ही स्टूडेंट्स की संख्या कम नजर अाई। लेकिन स्कूलों में बच्चे सावधानी के साथ क्लास लेने पहुंचे। मास्क के बगैर प्रवेश नही दिया गया। गेट पर ही स्टूडेंट्स की थर्मल स्क्रिनिंग, सेेनटाइजेशन हुआ। स्कूलों में बच्चों का आना स्वैच्छिक है। वहीं जाे आए उनके भी अभिभावकों की मंजूरी जरूरी की गई है। 10:30 से 3 बजे तक क्लासेज हुई। स्टूडेंट्स खुद की पानी की बाॅटल और टिफिन लेकर पहुंचे।
क्लास में कम पहुंचे स्टूडेंट्स
काॅलेजाें के फर्स्ट, सैकंड ईयर के स्टूडेंट्स काे राेल नंबर के हिसाब से लिस्ट वेबसाइट पर उपलब्ध कराई गई थी। लेकिन पहले दिन क्लास लेने काफी कम स्टूडेंट्स पहुंचे। हालांकि हॉस्टल एडमिशन, टाईम टेबल व अन्य जानकारी लेने के लिए स्टूडेंट्स कैंपस पहुंचे। जाे छात्र साेमवार काे आए अब वे मंगलवार काे नही अाएंगे।