नई दिल्ली। एक युवक ने फेसबुक पर नाम बदल कर पहले एक नाबालिग लड़की से दोस्ती की। दोस्ती होने के बाद आरोपी ने लड़की का अपहरण कर लिया और आया नगर स्थित उस कमरे में ले गया, जहां वह किराए पर रहता था। आरोपी ने बीती तीन अगस्त को नाबालिग का अपहरण जैतपुर मोड़ के पास से किया था। हालांकि, सूचना मिलने पर जैतपुर थाना पुलिस ने गुरुवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान पन्ना, मध्य प्रदेश निवासी 24 साल के राज उर्फ तरापत अग्रवाल के तौर पर हुई है।
दक्षिणी पूर्वी जिला पुलिस उपायुक्त आरपी मीणा ने शुक्रवार को बताया कि बीती तीन अगस्त को पीड़ित आशीष रावत ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि उनकी बहन 16 साल की बहन कहीं लापता हो गई है। पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। छानबीन के दौरान पुलिस को एक फोटो मिला। साथ ही सर्विलांस की मदद से आरोपी के बारे में पुलिस को जानकारी मिली। टीम ने इसक बाद आर्य नगर इलाके में छापामारी की, जहां से एक मकान में आरोपी के होने की जानकारी मिली। सूचना के आधार पर पुलिस ने आरोपी राज को गिरफ्तार कर लिया।
उपायुक्त ने बताया कि पूछताछ में पता चला कि मूलरूप से पन्ना, मध्य प्रदेश का रहने वाला है। उसने फेसबुक से उससे दोस्ती की थी। लड़की को बहला-फुसला कर उससे शादी करना चाहता था। पर उसका असली नाम तरापत अग्रवाल है। वह सात साल पहले दिल्ली में नौकरी की तलाश में आया था। इन दिनों वह प्रॉपर्टी डीलर के पास काम करता है।
यह खबर भी पढ़े: चीनी ऐप Tik-Tok अमेरिकी युवाओं का जनून, माइक्रोसॉफ्ट से बातचीत
यह खबर भी पढ़े: अलवर/ प्रेम प्रसंग: शादीशुदा युवक-युवती के पहाड़ी पर पेड़ से लटके मिले शव, दोनों परिवारों में मचा कोहराम