सासंद हनुमान बेनीवाल को सोशल मिडिया पर जान से मारने की धमकी देने वाला गिरफ्तार

जयपुर। चित्रकूट थाना पुलिस ने रविवार को सासंद हनुमान बेनीवाल को सोशल मिडिया पर जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपित को गिरफ्तार किया है। फिलहाल आरोपिता से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम प्रदीप मोहन शर्मा ने बताया कि सासंद हनुमान बेनीवाल को सोशल मिडिया पर जान से मारने की धमकी देने वाले राजू उर्फ लाला गुर्जर (40) निवासी थावंला जिला नागौर हाल उधोग नगर जिला कोटा को गिरफ्तार किया गया।  पुलिस ने बताया कि प्रारम्भिक जांच में सामने आया कि आरोपित कोटा शहर के नयापुरा व माहावीर नगर थाने में सजायाब्ता अपराधी है। 

थानाधिकारी चित्रकूट वीरेन्द्र कुरील ने बताया कि 12 जुलाई को थाने में रणदीप सिहं चौधरी ने मामला दर्ज कराया कि राजू उर्फ लाला गुर्जर नाम के व्यक्ति ने यूटृयूब पर अपना एक विडियो पोस्ट कर आरएलपी पार्टी के संयोजक सांसाद हनुमान बनीवाल को जान से मारने की धमकी दी है तथा सासंद हनुमान बेनीवाल के खिलाफ काफी अशोभनीय टिप्पणी करते हुए काफी अश्लील एवं भददी भाषा का प्रयोग किया है जिससे आरएलपी पार्टी के सदस्यो एवं देश तथा समाज के लोगो मे काफी रोष उत्पन हो गया है। इससे उनकी तथा पार्टी के सदस्यों की भावनाओ को काफी आहत हुई है। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर पुलिस की विशेष टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा आरोपित के पैतिृक निवास नागौर एंव अन्य सम्भावित स्थानों पर दबिश दी गयी । फिलहाल आरोपित से पूछताछ की जा रही है।

यह खबर भी पढ़े: चांदी की ईंट से प्रधानमंत्री मोदी श्रीराम जन्मभूमि पर मंदिर निर्माण के लिए रखेंगे नींव

यह खबर भी पढ़े: भारत-पाक सीमा से BSF ने बरामद की तीन सौ करोड़ की हेरोइन



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Formula One champion Lewis Hamilton won the Hungarian Grand Prix for the eighth time to equal Michael Schumacher's single-venue record | हैमिल्टन ने 8वीं बार हंगेरियन ग्रांप्री जीती; किसी एक ट्रैक पर सबसे ज्यादा रेस जीतने के शूमाकर के रिकॉर्ड की बराबरी की, यह उनकी 86वीं जीत

Sun Jul 19 , 2020
Hindi News Sports Formula One Champion Lewis Hamilton Won The Hungarian Grand Prix For The Eighth Time To Equal Michael Schumacher’s Single venue Record 24 मिनट पहले कॉपी लिंक मर्सिडीज ड्राइवर लुईस हैमिल्टन रिकॉर्ड 8वीं बार हंगेरियन ग्रांप्री रेस जीतने के बाद ट्रॉफी के साथ। लुईस हैमिल्टन जर्मन ड्राइवर माइकल […]