बिल्डर से दो करोड़ की मांगी रंगदारी

रांची। कुख्यात अपराधी सुजीत सिन्हा के नाम पर बिल्डर अभय सिंह से दो करोड़ रुपए की रंगदारी मांगी गई है। इस संबंध में अभय सिंह ने बरियातू थाने में मामला दर्ज कराया है। फोन पर मांगे गए रंगदारी में कहा गया है कि रंगदारी मांगने वाले अपराधी ने कहा कि मोराबादी में पीडब्ल्यूडी के इंजीनियर समरेंद्र प्रसाद के साथ जो हुई थी वही अंजाम भुगतना होगा। अभय सिंह एक अखबार के भी संचालक हैं। सदर डीएसपी दीपक कुमार पांडे ने शुक्रवार को बताया कि अपराधियों ने 2 करोड रुपए के रंगदारी की मांग की है। 

मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और अनुसंधान किया जा रहा है। वही पीड़ित अभय सिंह ने बताया कि उन्हें मैसेज कर धमकी दिया गया कि मिलजुल कर काम करने से बेहतर होगा। कितने की रंगदारी मांगी गई है। इस संबंध में पूछे जाने पर पीड़ित बिल्डर अभय सिंह ने बताया कि मैसेज में पैसे का जिक्र नहीं किया गया है। मैसेज करने के बाद उसने एक बार फोन भी किया लेकिन संपर्क नहीं हो पाया। फिलहाल मामले में कुछ भी स्पष्ट तौर पर कहना जल्दबाजी होगा। पुलिस जांच के बाद ही कुछ स्पष्ट हो पाएगा कि मैसेज किसने की थी। 

सूत्रों ने बताया कि रंगदारी मांगे जाने के मामले में प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस कोयलांचल के डॉन सुजीत सिन्हा गिरोह के अपराधियों को ध्यान में रखकर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस को आशंका है कि सुजीत सिन्हा के इशारे पर ही इस तरह की घटना का अंजाम दिया गया है। हालांकि मैसेज करने वाले ने अपने को किसी गिरोह का अपराधी नहीं बताया है। पुलिस जेल से कनेक्शन जोड़कर पूरे मामले की जांच कर रही है। रंगदारी मांगने के मामले में जेल में बंद विभिन्न गिरोह के अपराधियों से जल्द ही पूछताछ की जा सकती है।

यह खबर भी पढ़े: पूरे 70 एकड़ भूमि को ध्यान में रखकर पास कराया जाएगा राम जन्मभूमि का नक्शा- चंपत राय

यह खबर भी पढ़े: अब इस पद पर कभी नई होगी भर्ती, अंग्रेजों के शासन काल से चले आ रहे सिस्टम को रेलवे कर रहा है खत्म



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Kozhikode Airport Plane Crash: From Virat Kohli to Sachin Tendulkar, cricket fratnernity showed empathy with deceased families | विराट-सचिन समेत कई क्रिकेटर्स ने घटना पर दुख जताया, कोहली ने कहा- हादसे में प्रभावित होने वाले लोगों के साथ मेरी दुआएं

Sat Aug 8 , 2020
Hindi News Sports Cricket Kozhikode Airport Plane Crash: From Virat Kohli To Sachin Tendulkar, Cricket Fratnernity Showed Empathy With Deceased Families एक घंटा पहले कॉपी लिंक कोझीकोड एयरपोर्ट पर हुए विमान हादसे में अब तक 18 लोगों की मौत हुई, जबकि 123 लोग घायल हुए हैं। डीजीसीए ने घटना की […]