एक ही परिवार के तीन सदस्यों की हत्या, बंद कमरे में मिले अधजले शव

आगरा। थाना एत्माद्दौला क्षेत्र के नगला किशनलाल में रविवार देर रात दंपति और उसके जवान बेटे की निर्मम हत्या कर उनके शव को जलाने की कोशिश की गई।

सोमवार सुबह होते ही जैसे ही लोगों को पता चला क्षेत्र में कोहराम मच गया। तीनों के पैर, हाथ, मुँह, टेप और पॉलिथीन से बंधे मिले। कमरे में गैस सिलेंडर पाइप भी अलग निकला मिला।

मौके पर एडीजी अजय आनंद, आईजी ए सतीश गणेश, एसएसपी बबलू कुमार व एसपी सिटी पुलिस फोर्स के साथ पहुंच गए। पुलिस जांच में जुटे गई है।

गुलाब नगर के नगला किशन लाल में रामवीर (57) अपने परिवार के साथ पिछले 30 वर्षों से रह रहे थे। परिवार में पत्नी मीरा (55) और 23 वर्षीय बेटे बबलू था। रामवीर की परचून की दुकान है, जो रविवार रात 11:00 बजे तक खुल रही थी।

सोमवार सुबह जब लोग दुकान पर सामान लेने पहुंचे, तो दुकान खुली नहीं थी। लोगों ने रामवीर के भाई रघुवीर को आवाज लगाकर बुलाया और दुकान खुलवाने को कहा। रघुवीर ने जब मकान में झांका तो देखा धुआं निकल रहा था। ये देख घर में घुसा, तो एक ही कमरे में रामवीर व उसकी पत्नी मीरा और बेटा बबलू अधजले हुए फर्श पर पड़े थे। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर एडीजी अजय आनंद, आईजी सतीश गणेश और एसएसपी बबलू कुमार पुलिस फोर्स के साथ पहुंच गए। साथ फीस फॉरेंसिक और डॉग स्क्वायड की टीम पहुंच गई।

 

परिजन रघुवीर ने बताया कि रामवीर की किसी से कोई रंजिश नहीं थी। घर से कुछ सामान भी गायब दिख रहा है इसके पीछे लूट हो सकती है। रामवीर ने एक प्लॉट बेटे की नौकरी लगाने के लिए बेचा था, जिसका कैश वह घर पर ही रखा था।

एसएसपी बबलू कुमार ने बताया कि दंपति और उसके बेटे की हत्या कर शवों को जलाने की कोशिश की गई है, उसमें आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं और परिवार व आसपास के लोगों से पूछताछ कर जानकारी जुटाई जा रही है। फॉरेंसिक और डॉग स्क्वायड की टीम को मौके पर पहुंच चुकी है। बताया कि घटनाक्रम के खुलासे की जांच में पुलिस जुटी हुई है, शीघ्र ही खुलासा किया जायेगा।  

यह खबर भी पढ़े: BJP ने गहलोत सरकार पर साधा निशाना, दौसा सांसद ने गंभीर आरोप लगाते हुए हुए की सीबीआई जांच की मांग

यह खबर भी पढ़े: आखिर क्यों? ‘गैंग्स ऑफ फिल्मिस्तान’ छोड़ना चाहती हैं शिल्पा शिंदे, वजह बने सुनील ग्रोवर



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Mumbai Indians New Jersey for IPL 2020 Rohit Sharma Net Practice Mumbai Indians Video News Updates | 4 बार की आईपीएल चैम्पियन मुंबई टीम ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा- ब्लू और गोल्ड कलर के साथ आला रे

Mon Aug 31 , 2020
Hindi News Sports Cricket Mumbai Indians New Jersey For IPL 2020 Rohit Sharma Net Practice Mumbai Indians Video News Updates एक घंटा पहले कॉपी लिंक मुंबई इंडियंस ने नई जर्सी लॉन्च करते हुए लिखा- ‘‘इंतजार खत्म हुआ। नई आधिकारिक जर्सी में हमारी पलटन ड्रीम-11 आईपीएल के लिए तैयार।’’ इस बार […]