Christiano Ronaldo brace not enough as Lyon oust Juventus from Champions League | रोनाल्डो के 2 गोल के बावजूद युवेंटस टूर्नामेंट से बाहर, 11 साल में पहली बार क्वार्टर फाइनल नहीं खेलेंगे, मैनचेस्टर सिटी भी आखिरी 8 में पहुंचीं

  • Hindi News
  • Sports
  • Christiano Ronaldo Brace Not Enough As Lyon Oust Juventus From Champions League

एक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

क्रिस्टियानो रोनाल्डो युवेंटस के लिए एक सीजन में सबसे ज्यादा 37 गोल करने वाले खिलाड़ी बने। उन्होंने फ्रेंक हिजरेज का क्लब के लिए एक सीजन में 35 गोल का 95 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा।

  • चैम्पियंस लीग के क्वार्टर फाइनल में 15 अगस्त को लियोन का मुकाबला मैनचेस्टर सिटी से होगा
  • दूसरे प्री-क्वार्टर फाइनल में मैनचेस्टर सिटी ने रियाल मैड्रिड को 2-1 से हराया, टीम के लिए रहीम स्टर्लिंग और गेब्रियल जीसस ने गोल किए
  • फ्रेंच क्लब लियोन 2010 के बाद पहली बार चैम्पियंस लीग का क्वार्टर फाइनल खेलेगा

क्रिस्टियानो रोनाल्डो के 2 गोल की बदौलत युवेंटस ने शुक्रवार रात चैम्पियंस लीग के प्री-क्वार्टर फाइनल के लेग-2 में लियोन को 2-1 से हराया। रोनाल्डो के यह दो गोल भी टीम के काम नहीं आए और लियोन ज्यादा अवे गोल (विपक्षी के खिलाफ उसके घर में) करने की वजह से क्वार्टर फाइनल में पहुंच गया। फ्रेंच क्लब लियोन 2010 के बाद पहली बार अंतिम-8 का मुकाबला खेलेगा।

इससे पहले लियोन ने पहले लेग में युवेंटस को 1-0 से हराया था। रोनाल्डो पिछली बार 2009 में चैम्पियंस लीग के क्वार्टर फाइनल में नहीं पहुंचे थे। तब वे रियाल मैड्रिड की तरफ से अपना पहला सीजन खेल रहे थे।

डिपे ने मैच का पहला गोल दागा

मैच में पहला गोल लियोन के मेम्फिस डिपे ने 12वें मिनट में पेनल्टी के जरिए किया। डिपे रूड वेन निस्टेलरुई (2006-07 सीजन) के बाद नीदरलैंड के ऐसे पहले खिलाड़ी हैं, जिसने चैम्पियंस लीग के एक सीजन में कम से कम 6 गोल किए हैं। एक गोल से पिछडऩे के बाद युवेंटस ने भी आक्रामक खेलना शुरू किया और टीम को 43वें मिनट में इसका फायदा मिला। जब डिपे के हैंडबॉल की वजह से युवेंटस को पेनल्टी मिली।

रोनाल्डो ने चैम्पियंस लीग में पिछली 11 पेनल्टी में गोल दागे हैं

रोनाल्डो ने इस मौके को जाया नहीं होने दिया और गोल दागकर टीम को बराबरी पर ला दिया। 2014 में लुडोगोरेट्स के खिलाफ पेनल्टी चूकने के बाद से रोनाल्डो ने लीग में आखिरी 11 पेनल्टी को गोल में तब्दील किया है। दूसरे हाफ में इटेलियन क्लब का खेल पूरी तरह से बदला नजर आया और टीम ने शुरू से ही तेज खेल दिखाया।

रोनाल्डो ने 60वें मिनट में मैच का दूसरा गोल दागते हुए टीम को 2-1 से बढ़त दिला दी। लियोन ने वापसी की बहुत कोशिश की। लेकिन कामयाब नहीं हो सका। हालांकि, मैच हारने के बाद ही लियोन क्वार्टर फाइनल में पहुंच गया।

रोनाल्डो ने युवेंटस के लिए एक सीजन में सबसे ज्यादा गोल करने का रिकॉर्ड बनाया

लियोन के खिलाफ दूसरा गोल दागते ही रोनाल्डो युवेंटस के लिए एक सीजन में सबसे ज्यादा 37 गोल करने वाले खिलाड़ी बन गए। उन्होंने फ्रेंक हिजरेज का क्लब के लिए एक सीजन में 35 गोल का 95 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा। रोनाल्डो चैम्पियंस लीग में अब तक 130 गोल कर चुके हैं। इसमें से 67 गोल उन्होंने नॉकआउट स्टेज में किए हैं, जोकि एक रिकॉर्ड है।

युवेंटस ने लगातार 9 सीजन सीरी-ए का खिताब जीता है। लेकिन 1996 के बाद से क्लब चैम्पियंस लीग का खिताब नहीं जीत पाया है। तब टीम दूसरी बार चैम्पियन बनीं थी।

मैनचेस्टर सिटी भी क्वार्टर फाइनल में पहुंचीं

अब क्वार्टर फाइनल में लियोन का मुकाबला 15 अगस्त को मैनचेस्टर सिटी से होगा। सिटी ने शुक्रवार को दूसरे प्री-क्वार्टर फाइनल में रियाल मैड्रिड को 2-1 से हराया। टीम के लिए रहीम स्टर्लिंग और गेब्रियल जीसस ने गोल किए। लीग का फाइनल 23 अगस्त को होगा।

0



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Students have to come 1 hour before for thermal screening at Examination center in Madhya Pradesh, examination will be done as per guidelines for UGC | थर्मल स्क्रीनिंग के लिए 1 घंटे पहले आना होगा परीक्षा केंद्र, यूजीसी के लिए दिशानिर्देशों के मुताबिक होगी परीक्षा

Sat Aug 8 , 2020
Hindi News Career Students Have To Come 1 Hour Before For Thermal Screening At Examination Center In Madhya Pradesh, Examination Will Be Done As Per Guidelines For UGC 2 महीने पहले कॉपी लिंक थर्मल स्क्रीनिंग के लिए 1 घंटे पहले ही पहुंचना होगा एग्जाम सेंटर परीक्षा केंद्र तक नहीं पहुंचने […]

You May Like