IPL Corona Test Mumbai Indians Cricketers Rohit Sharma Covid 19 Test in IPL 2020 UAE News Updates | रोहित समेत मुंबई इंडियंस के खिलाड़ियों का सैंपल लिया; बुधवार तक 3500 टेस्ट हो चुके, कुल 20 हजार जांच होनी हैं

एक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा कोरोना टेस्ट के लिए सैंपल देते हुए। टीम ने ट्विटर पर वीडियो शेयर किया है।

  • आईपीएल के दौरान हर 5वें दिन खिलाड़ियों और स्टाफ का कोरोना टेस्ट होगा
  • इस बार टूर्नामेंट कोरोना के कारण यूएई में 19 सितंबर से 10 नवंबर तक होना है

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) इस बार कोरोना के कारण यूएई में बायो-सिक्योर माहौल में खेला जा रहा है। पहला मुकाबला डिफेंडिंग चैम्पियन मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के बीच 19 सिंतबर को खेला जाएगा। इससे पहले बायो-सिक्योर माहौल में मुंबई टीम के कप्तान रोहित शर्मा समेत सभी खिलाड़ियों और स्टाफ का कोरोना टेस्ट के लिए सैंपल लिया गया।

इसका वीडियो मुंबई इंडियंस के ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया गया। इस बार टूर्नामेंट के हर 5वें दिन खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ का कोरोना टेस्ट किया जाएगा। कुल 20 हजार जांच होंगी। इसके लिए बीसीसीआई 10 करोड़ रुपए खर्च करेगा। बुधवार तक 3500 टेस्ट हो चुके हैं।

सीएसके टीम के 13 लोग संक्रमित हो चुके
हाल ही में सीएसके टीम के दो खिलाड़ी दीपक चाहर और रितुराज गायकवाड़ समेत 13 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। जबकि कप्तान महेंद्र सिंह धोनी समेत सभी प्लेयर ने (संक्रमितों को छोड़कर) तीसरा टेस्ट निगेटिव आने के बाद प्रैक्टिस शुरू की थी। वहीं, 13 में से दोनों खिलाड़ी समेत 12 लोग निगेटिव रिपोर्ट के साथ बायो-सिक्योर माहौल में शामिल हो चुके हैं।

0

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

After PSUs, MSME Ministry train guns on 500 corporates for unpaid MSME dues; asks to pay 'at earliest'

Mon Sep 14 , 2020
3,899 delayed payment complaints involving Rs 715 crore have been settled by MSE Facilitation Councils. Credit and Finance for MSMEs: After taking up the issue of pending MSME payments with government organisations and central public sector enterprises (CPSE), the Ministry of MSME has now asked private buyers to clear MSME […]

You May Like