Simon Taufel on Sachin Tendulkar Out Wrong Decision in Test Cricket Sachin Tendulkar Records News Updates | साइमन टॉफेल ने कहा- नाराज सचिन कुछ सेकंड पिच पर ही खड़े रहे, बाद में मुझे गलती का एहसास हुआ

  • Hindi News
  • Sports
  • Cricket
  • Simon Taufel On Sachin Tendulkar Out Wrong Decision In Test Cricket Sachin Tendulkar Records News Updates

5 घंटे पहले

ऑस्ट्रेलियाई पूर्व अंपायर साइमन टॉफेल ने कहा- सचिन तेंदुलकर को कई बार अंपायर के गलत फैसलों का फायदा भी मिला है। -फाइल फोटो

  • ऑस्ट्रेलियाई साइमन टॉफेल ने 2007 के ट्रेंड ब्रिज टेस्ट में सचिन तेंदुलकर को एलबीडब्ल्यू दिया था
  • टॉफेल को 2004 से 2008 तक लगातार 5 साल आईसीसी अंपायर ऑफ द ईयर चुना गया था

पूर्व ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट अंपायर साइमन टॉफेल (49) ने कहा कि 2007 के ट्रेंट ब्रिज टेस्ट में सचिन तेंदुलकर को 91 रन पर गलत एलबीडब्ल्यू दिया था। तब सचिन फैसले से खुश नहीं थे और नाराज होकर पिच पर ही कुछ सेकंड तक खड़े रहे थे। टॉफेल 2004 से 2008 तक लगातार 5 साल आईसीसी अंपायर ऑफ द ईयर चुने गए थे।

टॉफेल ने 22 यार्न पॉडकास्ट के शो में यह माना कि उनका फैसला गलत था। उन्होंने कहा, ‘‘मैंने 2007 के ट्रेंट ब्रिज टेस्ट में थोड़ा विचार करने के बाद सचिन को आउट दे दिया था। जबकि इंग्लिश गेंदबाज पॉल कोलिंगवुड की बॉल ऑफ स्टंप से बाहर जा रही थी। सचिन उस फैसले से खुश नहीं थे। वे कुछ सेकंड के लिए पिच पर ही खड़े रहे थे। मैं देख सकता था कि वे फैसले से नाराज थे।’’

अगले दिन सचिन के सामने गलती स्वीकार की
टॉफेल ने कहा, ‘‘अगली सुबह मैदान में उतरने के बाद मेरी सचिन से मुलाकात हुई। मैंने उनसे कहा देखो, कल मैं गलत समझा था, तुम इसे जानते हो। मैंने इसे देखा है, मैंने गलत फैसला दिया था। सचिन ने कहा कि साइमन मैं जानता हूं कि आप एक अच्छे अंपायर हैं, आप अक्सर गलती नहीं करते हैं। इसके बारे में चिंता नहीं करें।’’

गलत फैसले की बदौलत सचिन ने गावस्कर के शतक का रिकॉर्ड तोड़ा
टॉफेल ने कहा कि सचिन को कई बार गलत फैसलों का फायदा भी मिला है। 2005 के दिल्ली टेस्ट में श्रीलंका के खिलाफ भी ऐसा ही कुछ हुआ था। तब पारी की शुरूआत में ही सचिन के पैड पर बॉल लगी थी। मुझे आउट नहीं लगा और मैंने दिया भी नहीं। इसके बाद उन्होंने अपना 35वां टेस्ट शतक लगाकर सुनील गावस्कर के सबसे ज्यादा शतकों का रिकॉर्ड तोड़ा था।’’

टॉफेल शताब्दी के बेस्ट अंपायर
टॉफेल को इस शताब्दी का बेस्ट अंपायर माना जाता है। उन्हें पांच बार आईसीसी अंपायर ऑफ द इयर का अवॉर्ड मिल चुका है। टॉफेल ने 74 टेस्ट और 174 वनडे और 34 टी-20 में अंपायरिंग की थी।

उन्होंने 2012 में अंपायरिंग से संन्यास ले लिया था। उन्होंने 1999 में पहली बार अंतरराष्ट्रीय मैच में अंपायरिंग की।

सचिन के टेस्ट और वनडे में सबसे ज्यादा शतक
सचिन के नाम 200 टेस्ट में 15921, 463 वनडे में 18426 रन हैं। उन्होंने एकमात्र टी-20 में 10 रन बनाए थे। आईपीएल के 78 मैच में सचिन ने 2334 रन बनाए हैं। उनके नाम टेस्ट में सबसे ज्यादा 51 और वनडे में 49 शतक दर्ज हैं। यह रिकॉर्ड अब भी बरकरार है।

0

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

NEP 2020| Employment training will be necessary for general degree program students, UGC has issued guidelines of apprenticeship / internship for final year students | सामान्य डिग्री प्रोग्राम के स्टूडेंट्स के लिए जरूरी होगी रोजगार की ट्रेनिंग, UGC ने अप्रेंटिसशिप / इंटर्नशिप के लिए जारी किए दिशा-निर्देश

Sun Aug 9 , 2020
Hindi News Career NEP 2020| Employment Training Will Be Necessary For General Degree Program Students, UGC Has Issued Guidelines Of Apprenticeship Internship For Final Year Students 13 घंटे पहले कॉपी लिंक अप्रेंटिसशिप / इंटर्नशिप में मिले मार्क्स को स्टूडेंट्स की सेमेस्टर और अंतिम ग्रेड शीट में दर्शाया जाएगा अप्रेंटिसशिप या […]

You May Like