- Hindi News
- Sports
- Simona Halep Withdraws From US Open Over COVID 19 Concerns After Rafael Nadal Roger Federer Bianca Andreescu News Updates
एक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

सिमोना हालेप ने पिछली साल पहली बार विंबलडन खिताब जीता था। फाइनल में सेरेना विलियम्स को 6-2, 6-2 से शिकस्त दी थी।
- इस बार कोरोनवायरस के बीच यूएस ओपन 31 अगस्त से 13 नवंबर तक होगा
- रोमानिया की सिमोना हालेप ने 16 अगस्त को ही प्राग डब्ल्यूटीए टूर्नामेंट जीता
- दो बार की ग्रैंड स्लैम विजेता हालेप पिछले साल विंबलडन चैम्पियन रही थीं
कोरोनावायरस के बीच न्यूयॉर्क में होने वाले टेनिस ग्रैंड स्लैम यूएस ओपन से लगातार दिग्गज खिलाड़ी नाम वापस लेते जा रहे हैं। रोमानिया की वर्ल्ड नंबर-2 सिमोना हालेप (28) ने भी टूर्नामेंट में नहीं खेलने का फैसला किया है। यह जानकारी उन्होंने ट्विटर के जरिए दी। इस बार कोरोनवायरस के बीच यूएस ओपन 31 अगस्त से 13 नवंबर तक होना है।
इससे पहले मेंस और वुमेंस दोनों वर्ग के डिफेंडिंग चैम्पियन राफेल नडाल और बियांका एंद्रेस्कू पहले ही नाम वापस ले चुके हैं। वर्ल्ड नंबर-1 एश्ले बार्टी भी नहीं खेलेंगी। जबकि स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर चोट के कारण इस साल कोई टूर्नामेंट नहीं खेलेंगे। ऐसे में टूर्नामेंट को रोमांच फीका रहने की उम्मीद है।
2/2
and I therefore prefer to stay and train in Europe. I know the @usta and @WTA have worked tirelessly to put on a safe event and I wish everyone there a successful tournament 🙏
— Simona Halep (@Simona_Halep) August 17, 2020
कोरोना के कारण न्यूयॉर्क नहीं जा सकती: सिमोना
सिमोना ने ट्वीट किया, ‘‘कोरोनावायरस के कारण दुनियाभर में जो हालात बने हुए हैं, उसको देखते हुए मैंने यूएस ओपन खेलने के लिए न्यूयॉर्क नहीं जाने का फैसला किया है। मैंने हमेशा ही कहा है कि मेरे लिए अपनी सेहत सबसे ज्यादा जरूरी है। मैं यूरोप में रहकर ही ट्रेनिंग करूंगी। मैं जानती हूं कि यूएसटीए (यूनाइटेड स्टेट टेनिस एसोसिएशन) और डब्ल्यूटीए (वुमन्स टेनिस एसोसिएशन) ने टूर्नामेंट को सुरक्षित कराने के लिए बहुत अच्छा का किया है।’’
सिमोना फ्रेंच ओपन और विंबलडन जीत चुकीं
सिमोना ने 16 अगस्त को ही चेक रिपब्लिक में खेला गया प्राग ओपन टेनिस टूर्नामेंट जीता है। उन्होंने फाइनल में तीसरी सीड बेल्जियम की एलिसी मार्टेंस को 6-2, 7-5 से हराया था। इससे पहले उन्होंने फरवरी में दुबई में भी डब्ल्यूटीए टूर्नामेंट जीता था। सिमोना ने दो ग्रैंड स्लैम 2018 में फ्रेंच ओपन और 2019 में विंबलडन भी जीता था।
वर्ल्ड नंबर-1 नोवाक जोकोविच यूएस ओपन खेलेंगे
हालांकि, टूर्नामेंट के लिए अच्छी खबर यह है कि सर्बिया के वर्ल्ड नंबर-1 टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच इस साल यूएस ओपन खेलेंगे। वे अब तक 17 ग्रैंड स्लैम खिताब जीते चुके हैं। फेडरर और नडाल की गैरमौजूदगी में उनके पास 18वां ग्रैंड स्लैम जीतने का मौका है। जोकोविच ने इसी साल के शुरुआत में रिकॉर्ड 8वीं बार ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब जीता था।
विंबलडन रद्द, फ्रेंच ओपन 27 सितंबर से होगा
साल का पहला ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलिया ओपन कोरोना से पहले ही सफलता के साथ पूरा हो गया था। जबकि इस साल होने वाला विंबलडन रद्द हो चुका है। 24 मई से होने वाला फ्रेंच ओपन अब 27 सितंबर से 11 अक्टूबर तक होगा।
0