After the win, Rohit Sharma said – Players have not played for 6 months, they will not give up the chance they have got; Any team can win or lose | जीत के बाद रोहित शर्मा ने कहा- प्लेयर्स 6 महीने से नहीं खेले, जो मौका मिला है, उसे छोड़ेंगे नहीं; कोई भी टीम हार या जीत सकती है

  • Hindi News
  • Sports
  • Cricket
  • Ipl 2020
  • After The Win, Rohit Sharma Said Players Have Not Played For 6 Months, They Will Not Give Up The Chance They Have Got; Any Team Can Win Or Lose

दुबई18 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ 36 गेंद पर 35 रन बनाए।

  • मुंबई इंडियंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 8 विकेट से हराया
  • रोहित शर्मा और डिकॉक के बीच 94 रन की साझेदारी हुई

आईपीएल में शुक्रवार रात को मुंबई इंडियंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 8 विकेट से हराया। जीत के बाद मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि प्लेयर्स को 6 महीने से खेलने का मौका नहीं मिला है। उन्हें जो भी मौका मिल रहा है, उसको छोड़ना नहीं चाहते हैं। बल्कि इस मौके का फायदा उठाते हुए सभी खिलाड़ी अपने को साबित करना चाहते हैं। ऐसे में कोई भी टीम मैच को जीत या हार सकती है।

क्रुणाल और ईशान में बेहतर करने की ललक है

उन्होंने कहा कि क्रुणाल और ईशान (किशन) को बहुत ज्यादा मौका नहीं मिला है। इन दोनों के अंदर बेहतर करने की ललक है। इन्हें जो भी मौका मिलेगा, उसमें वह अपने को साबित करना चाहेंगे।

उन्होंने कहा- हमारे लिए जरूरी है कि हम अपने बेहतर प्रदर्शन को जारी रखे। इसमें जरा सी भी ढील टीम को संकट में डाल सकती है। हमने देखा है कि किसी भी समय कोई भी टीम हार सकती है।

अब चेज करके भी टीम जीतेगी

रोहित ने कहा “चेज करके जीतना हमेशा अच्छा लगता है। इससे खुद पर भरोसा बढ़ता है। टूर्नामेंट के शुरुआती आधे हिस्से में यह ट्रेंड देखा गया कि जो टीम चेज कर रहीं थीं, उन्हें हार का सामना करना पड़ रहा था। लेकिन, अब मुझे लगता है कि यह ट्रेंड बदल रहा है। हमने बैट और बॉल दोनों से बेहतर प्रदर्शन किया। जब चार में चार मैच जीत जाते हैं ताे आपके पास हमेशा चुनौती रहती है कि आप उस विशेष दिन को कैसा प्रदर्शन करते हैं। मेरा मानना है कि शुरु से ही बेहतर खेला।

डिकॉक ने 78 रन बनाए

रोहित ने ओपनर क्विटन डिकॉक की तारीफ की। डिकॉक ने 44 गेंद पर 78 रन बनाए। डिकॉक और रोहित के बीच 94 रन की साझेदारी हुई। उन्होंने कहा‘मुझे डिकॉक के साथ खेलना पसंद है। ज्यादातर समय वह आक्रामक रवैया अपनाते हैं और मैं उनका साथ देता हूं।”

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

quitas Small Finance Bank IPO Date 2020 Details | Know What IPO is coming soon? Here's Latest News Updates From Upcoming Initial Public Offerings | 20 अक्टूबर को आएगा इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक का आईपीओ, प्राइस बैंड 32-33 रुपए फिक्स

Sat Oct 17 , 2020
Hindi News Business Quitas Small Finance Bank IPO Date 2020 Details | Know What IPO Is Coming Soon? Here’s Latest News Updates From Upcoming Initial Public Offerings मुंबई18 मिनट पहले कॉपी लिंक आईपीओ में एक करोड़ रुपए की कीमत के शेयर बैंक के कर्मचारियों के लिए रिजर्व रहेंगे 51 करोड़ […]

You May Like