Stones on police team reached to close orchestra in Mirganj | मीरगंज में ऑर्केस्ट्रा बंद करने पहुंची पुलिस टीम पर पथराव

गोपालगंज2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

मीरगंज में आर्केस्ट्रा बंद कराने पहुंची पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने पथराव कर दिया।जिसमें एक एएसआई जख्मी हो गए।पथराव के बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए हल्के बल का प्रयोग किया जिसके बाद सभी फरार हो गए। पुलिस ने इस मामले 9 लोगों को नामजद करते हुए 20 अज्ञात पर एफआईआर दर्ज कराई है।घटना के बाद से ही सभी फरार चल रहे है।जिनकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापेमारी कर रही है।वहीं जख्मी एएसआई विशंभर माझी का इलाज चल रहा है।
जन्मदिन पार्टी के मौके पर हो रहा था आर्केस्ट्रा: मीरगंज थाना क्षेत्र के फतेपुर गांव निवासी बुलेट सिंह अपने जन्मदिन पर घर पर ही लॉक डाउन के नियमों की अनदेखी कर आर्केस्ट्रा करा रहे थे।पुलिस को इसकी सूचना मिली तो बंद कराने के लिए पहुंची।इसी दौरान ग्रामीणों ने इसका विरोध किया। अभी पुलिस टीम लोगों समझा ही रही थी कि पथराव शुरू हो गया।जिसमें एक अधिकारी जख्मी हो गए।
इनपर दर्ज हुई एफआईआर : बुलेट सिंह,टुनटुन सिंह,राहुल सिंह,कमलेश सिंह,इंद्रजीत सिंह,मन्नू सिंह,रंजन साह, धनंजय सिंह और प्रभात ठाकुर पर नामजद एफआईआर दर्ज की गई।जबकि 20अज्ञात पर भी मामला दर्ज कराया गया है।
इन धाराओं में हुआ केस: पुलिस के कार्य में बाधा डालने 323/353/337/188/269/270/34 आई पी सी में दर्ज हुआ है। घटना के बाद से ही सभी फरार चल रहे है।

0

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

What The Tangled Voice Cast Is Doing Now

Mon Aug 10 , 2020
M.C. Gainey (Captain of the Guard) As the gruff, no-nonsense Captain of the Guard, M.C. Gainey played an ultra-protective character throughout the course of Tangled. A character actor with over 40 years of experience, Gainey has given his talents to a variety of movies and shows throughout the decades, including […]

You May Like