न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुजफ्फरपुर
Updated Mon, 24 Aug 2020 04:11 PM IST
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹249 + Free Coupon worth ₹200
बिहार के मुजफ्फरपुर में अवैध ब्लड बैंक का भंडाफोड़ हुआ है। यहां मिठनपुरा थाना क्षेत्र के मालीघाट चूनाभट्ठी मोहल्ले में रविवार को स्थानीय लोगों ने ही इसका भंडाफोड़ किया और धंधे से जु़ड़े आरोपी को मिलकर पकड़ा। किराये के कमरे में चल रहे इस अवैध ब्लड बैंक के गोरखधंदे के बारे में मोहल्ले को लोगों को तब शक हुआ जब उन्होंने यहां रोजाना लोगों की भीड़ होते देखा। इसके बाद मोहल्ले वालों ने कमरे में रहने वाले एक व्यक्ति को पकड़कर उससे पूछताछ की और फिर पूरे मकान को घेर लिया। बाद में मिठनपुरा थाना की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आधा दर्जन युवकों को पकड़ा। हालांकि इसमें धंधे से जुड़े कई आरोपी भाग निकले। पुलिस ने छापेमारी में यहां से आधा दर्जन ब्लड यूनिट भी जब्त की है और जांच की बात कही है।
मकान मालिक की पत्नी ने बताया कि जूरन छपरा इमलीचट्टी के नवीन कुमार ने उनके कमरे को कुछ वक्त पहले किराए पर लिया था। उधर स्थानीय लोगों ने बताया कि किराये के कमरे में यहां पर गांव के गरीब तबके के लोगों को पैसे का लालच देकर उनसे खून लिया जाता था और फिर उसे बाजार में ऊंची कीमत पर बेच दिया जाता था। कथित तौर पर इस सबके पीछे नवीन को मास्टरमाइंड बताया जा रहा है, हालांकि वो अभी फरार है और उसकी खोज जारी है।
पूरे मामले में नगर डीएसपी रामनरेश पासवान ने बताया, ‘मालीघाट में एक कमरे में ब्लड बैंक के नाम पर यह सब चल रहा था। कई लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। सरगना सूरज फरार है। कुछ यूनिट ब्लड मिला है। सिविल सर्जन को पत्र लिखकर इसका सत्यापन कराया जाएगा। गलत होने पर सभी के खिलाफ एफआईआर कराई जाएगी।
बिहार के मुजफ्फरपुर में अवैध ब्लड बैंक का भंडाफोड़ हुआ है। यहां मिठनपुरा थाना क्षेत्र के मालीघाट चूनाभट्ठी मोहल्ले में रविवार को स्थानीय लोगों ने ही इसका भंडाफोड़ किया और धंधे से जु़ड़े आरोपी को मिलकर पकड़ा। किराये के कमरे में चल रहे इस अवैध ब्लड बैंक के गोरखधंदे के बारे में मोहल्ले को लोगों को तब शक हुआ जब उन्होंने यहां रोजाना लोगों की भीड़ होते देखा। इसके बाद मोहल्ले वालों ने कमरे में रहने वाले एक व्यक्ति को पकड़कर उससे पूछताछ की और फिर पूरे मकान को घेर लिया। बाद में मिठनपुरा थाना की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आधा दर्जन युवकों को पकड़ा। हालांकि इसमें धंधे से जुड़े कई आरोपी भाग निकले। पुलिस ने छापेमारी में यहां से आधा दर्जन ब्लड यूनिट भी जब्त की है और जांच की बात कही है।
मकान मालिक की पत्नी ने बताया कि जूरन छपरा इमलीचट्टी के नवीन कुमार ने उनके कमरे को कुछ वक्त पहले किराए पर लिया था। उधर स्थानीय लोगों ने बताया कि किराये के कमरे में यहां पर गांव के गरीब तबके के लोगों को पैसे का लालच देकर उनसे खून लिया जाता था और फिर उसे बाजार में ऊंची कीमत पर बेच दिया जाता था। कथित तौर पर इस सबके पीछे नवीन को मास्टरमाइंड बताया जा रहा है, हालांकि वो अभी फरार है और उसकी खोज जारी है।
पूरे मामले में नगर डीएसपी रामनरेश पासवान ने बताया, ‘मालीघाट में एक कमरे में ब्लड बैंक के नाम पर यह सब चल रहा था। कई लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। सरगना सूरज फरार है। कुछ यूनिट ब्लड मिला है। सिविल सर्जन को पत्र लिखकर इसका सत्यापन कराया जाएगा। गलत होने पर सभी के खिलाफ एफआईआर कराई जाएगी।
Source link
Mon Aug 24 , 2020
Movie theaters in the United States have been closed since March, but now, for the first time in over five months, we have significant domestic box office numbers to report. The major theater chain in the U.S. AMC, Regal, and Cinemark all opened theaters this past weekend, at least in […]