भिलाई नगर। सोशल मीडिया पर देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले युवक को रविवार को जामुल पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपित के खिलाफ आज जामुल थाने में शिकायत की गई थी। भाजपा एवं विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकत्र्ताओं ने थाना प्रभारी को लिखित शिकायत कर युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। जामुल पुलिस के मुताबिक सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक पर ढांचा भवन कुरूद निवासी हमीद खान नाम के व्यक्ति द्वारा शनिवार की रात को एक आपत्तिजनक पोस्ट शेयर किया गया था। इस मामले में रविवार सुबह भाजपा पार्षद रामानंद मौर्या एवं विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ताओ द्वारा जामुल थाने पहुंचकर हमीद खान के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत करते हुए भाजपा व विहिप ने हमीद खान पर सभी राष्ट्रीय धाराओं के तहत कार्रवाई की मांग की थी।
थाना प्रभारी जामुल सुरेश ध्रुव ने बताया कि आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शांति भंग करने के उद्देश्य को लेकर के अभद्र टिप्पणी करने के कारण गिरफ्तार कर कार्यवाही की गई है युवक हमीद खान के खिलाफ भादवि की धारा 153,(क) (1) (ख) 504, 505, (2) के तहत कार्रवाई की गई है। शिकायतकर्ताओं में भाजपा पार्षद रामानंद मौर्य, दीपक यादव, सूरज सिंह, नीरज, नितेश, रिंटू, आकाश सिंह, विनीत वाजपेयी, गुरुमीत सिंह, प्रमोद अग्रवाल उपस्थित थे।
यह खबर भी पढ़े: कृषि विकास से रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और ग्रामीण अर्थव्यवस्था होगी मजबूतः शाह
यह खबर भी पढ़े: निजीकरण के विरोध में कर्मचारियों ने शुरू किया ‘रेल बचाओ देश बचाओ अभियान’