अस्पताल की खिड़की से गिरा कोरोना पॉजिटिव भाजपा विधायक का भाई, मौत

कन्नौज। मेडिकल कालेज में भर्ती भाजपा विधायक कैलाश राजपूत के भाई संजय राजपूत की मौत शुक्रवार को अस्पताल की खिड़की से गिरने के दौरान हो गयी। संजय कोरोना से ग्रसित थे और होम आइसोलेशन के बाद आज ही उन्हे अस्पताल में भर्ती कराया गया था। विधायक के भाई की मौत पर यह भी चर्चा होती रही कि खिड़की से कूदकर उसने आत्महत्या की है। तिर्वा से भाजपा विधायक कैलाश राजपूत के भाई संजय राजपूत की कोरोना जांच रिपोर्ट तीन चार दिन पहले पॉजिटिव आयी थी। इस पर उन्हे डाक्टरों की सलाह पर होम आइसोलेशन पर रखा गया था। शुक्रवार को तबियत अधिक खराब होने पर परिजनों ने उन्हे तिर्वा मेडिकल कालेज में भर्ती करा दिया। अस्पताल में अभी उनका इलाज ही चल रहा था कि कोविड-19 वार्ड की खिड़की से उनके गिरने की खबर अस्पताल प्रशासन को लगी। खबर मिलते ही अस्पताल प्रशासन उनको फौरन इमरजेंसी ले गये जहां पर डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। 

भाजपा विधायक की मौत की जानकारी पर भाजपा नेताओं का अस्पताल में जाना शुरु हो गया और आलाधिकारी भी घटना की जांच में जुट गये हैं। इस दौरान यह भी चर्चा होती रही कि भाजपा विधायक का भाई कोरोना के खौफ के चलते मानसिक अवसाद में था और अस्पताल की खिड़की से कूदकर उसने आत्महत्या की है। हालांकि समाचार लिखे जाने तक मामला भाजपा विधायक के भाई का होने के चलते जिम्मेदार बयान देने से बचते रहे। 

यह खबर भी पढ़े: बेंगलुरु : मादक पदार्थों मामले में सीसीबी ने फिल्म अभिनेत्री रागिनी को हिरासत में लिया

यह खबर भी पढ़े: नीट-जेईई परीक्षा पर 6 राज्यों को झटका, सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की याचिका



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

England's star all-rounder Ben Stokes will miss the remainder of the three-match Test series against Pakistan due to family reasons | टेस्ट में नंबर-1 ऑलराउंडर स्टोक्स इंग्लैंड-पाकिस्तान सीरीज के बाकी 2 टेस्ट नहीं खेलेंगे, इसी हफ्ते न्यूजीलैंड जाएंगे

Fri Sep 4 , 2020
Hindi News Sports Cricket England’s Star All rounder Ben Stokes Will Miss The Remainder Of The Three match Test Series Against Pakistan Due To Family Reasons 25 दिन पहले कॉपी लिंक इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने चोटिल होने के बावजूद पाकिस्तान के खिलाफ मैनचेस्टर टेस्ट की दूसरी पारी में […]