- Hindi News
- Local
- Bihar
- Sushant Was Worried About Father KK Singh, Riya And Shruti Sent WhatsApp Message Shared
पटना43 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

सुशांत के पिता केके सिंह द्वारा रिया चक्रवर्ती को भेजा गया मैसेज।
- केके सिंह अपने बेटे से बात करना चाहते थे, लेकिन रिया और श्रुति ने बात नहीं कराई
- न फोन कॉल रिसीव किया और न व्हाट्सएप्प मैसेज का जवाब दिया
एक्टर सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले में रोज नई बात सामने आ रही है। मामले की जांच ईडी और सीबीआई से होता देख मुख्य आरोपी रिया चक्रवर्ती ने पिछले दिनों सुशांत के डायरी का पेज सार्वजनिक किया। रिया ने यह बताने की कोशिश की कि सुशांत और उसके रिश्ते अच्छे थे। अब सुशांत के एक करीबी ने सुशांत के पिता केके सिंह द्वारा रिया और श्रुति मोदी को भेजा वॉट्सऐप मैसेज साझा किया है।
सुशांत की बीमारी और उसके परेशान रहने की जानकारी मिलने पर केके सिंह मुंबई जाना चाहते थे। वह अपने बेटे से बात करना चाहते थे, लेकिन रिया और श्रुति ने उनकी बात नहीं कराई। न फोन कॉल रिसीव किया और न वॉट्सऐप मैसेज का जवाब दिया।
क्या है मैसेज में?
रिया को भेजे मैसेज में सुशांत के पिता ने लिखा है कि जब तुम जान गई कि मैं सुशांत का पापा हूं तो बात क्यों नहीं की? आखिर बात क्या है? दोस्त बनकर उसका देखभाल और इलाज करा रही हो तो मेरा भी फर्ज बनता है कि सुशांत के बारे में सारी जानकारी मुझे भी रहे। इसलिए कॉल कर मुझे भी सारी जानकारी दो।

सुशांत के पिता केके सिंह द्वारा श्रुति मोदी को भेजा गया मैसेज।
श्रुति मोदी को भेजे मैसेज में केके सिंह ने लिखा है कि मैं जानता हूं कि सुशांत का सारा कर्ज और उसे भी तुम देखती हो। वह अभी किस स्थिति में है। यह जानने के लिए बात करना चाह रहा था। कल सुशांत से बात हुई थी तो उसने कहा था कि मैं बहुत परेशान हूं। अब तुम सोचो कि एक पिता को कितनी चिंता होगी उसके लिए। इसलिए तुमसे बात करना चाह रहा था। अब तुम बात नहीं कर रही हो तो मैं मुंबई जाना चाहता हूं। फ्लाइट का टिकट भेज दो।
0