Firing in Amhara Bihta Patna injures one youth : Bihar Local News | स्कूल के समय से चले आ रहे विवाद में भिड़ गए दो युवक, मारपीट के बाद फायरिंग तक हो गयी, एक को लगी गोली

पटना31 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
  • दो युवकों के बीच हुए विवाद के बाद चली गोली, एक घायल
  • स्कूल टाइम से ही चला आ रहा था झगड़ा

दो युवकों के बीच पहले विवाद हुआ। दोनों के बीच मारपीट हुई। इसके बाद एक युवक ने पिस्टल निकाल कर फायरिंग कर दी। इसमें गोली लगने से दूसरा युवक घायल हो गया। यह मामला पटना के बिहटा थाना के तहत अमहारा इलाके का है। गोली लगने से घायल हुए युवक का नाम अंशुमान है। जबकि गोली मारने वाले का नाम शुभम है। दोनों उसी इलाके के रहने वाले हैं।

वारदात की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच की। अंशुमान का बयान दर्ज किया। थानेदार के अनुसार एक ही स्कूल में अंशुमान और शुभम पढ़ाई कर चुके हैं। दोनों के बीच स्कूल टाइम से ही विवाद चला आ रहा था। शनिवार की देर शाम अंशुमान बाजार में था, वहीं पर शुभम आ गया। उसने दुर्व्यवहार किया तो अंशुमान ने जवाब दिया। इसके बाद मारपीट हुई और फिर गोली चल गई, जो अंशुमान के जांघ में लगी। उसे पास के ही अस्पताल में एडमिट कराया गया। जहां उसकी हालत ठीक है। इस मामले में एफआईआर दर्ज होगी और शुभम के खिलाफ कार्रवाई होगी। अभी वो फरार है, लेकिन जल्द ही उसे गिरफ्तार किया जाएगा।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Happy Death Day Director Explains How The Third Movie Will Be Different

Sun Nov 1 , 2020
This is good news for the return of Happy Death Day. As Christopher Landon told Empire, his plans for the third film, which he calls Happy Death Day To Us, will move the timeline forward. This is also great news for series protagonist Tree, who has woken up in a […]

You May Like