- Hindi News
- Sports
- US Open Champion Svetlana Kuznetsova Withdrew After Rafael Nadal, Roger Federer And Ashleigh Barty US Open News Updates
10 घंटे पहले
दो बार की ग्रैंड स्लैम चैम्पियन स्वेत्लाना कुज्नेत्सोवा ने 2004 में यूएस ओपन खिताब जीता था। 2009 में फ्रेंच ओपन अपने नाम किया था। -फाइल फोटो
- कोरोनावायरस के बीच टेनिस ग्रैंड स्लैम यूएस ओपन 31 अगस्त से 13 सितंबर तक न्यूयॉर्क में होगा
- पिछला खिताब पुरुष सिंगल्स में राफेल नडाल और महिलाओं में कनाडा की बियांका एंद्रेस्कू ने जीता था
कोरोनावायरस के कारण टेनिस ग्रैंड स्लैम यूस ओपन से लगातार बड़े खिलाड़ी नाम वापस लेते जा रहा हैं। 16 साल पहले 2004 में खिताब जीतने वाली रूस की स्वेत्लाना कुज्नेत्सोवा ने भी इस बार टूर्नामेंट में नहीं खेलने का फैसला किया है। न्यूयॉर्क में इस साल यूएस ओपन 31 अगस्त से 13 सितंबर तक होगा।
इससे पहले डिफेंडिंग चैम्पियन स्पेन के राफेल नडाल, महिलाओं में वर्ल्ड नंबर-1 ऑस्ट्रेलिया की एश्ले बार्टी, स्विटजरलैंड के वर्ल्ड नंबर-4 रोजर फेडरर और निक किर्गियोस भी टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले चुके हैं। वर्ल्ड नंबर-1 सर्बिया के नोवाक जोकोविच टूर्नामेंट में नहीं खेलने पर विचार कर रहे हैं।
महामारी ने सारा प्लान चौपट कर दिया: कुज्नेत्सोवा
2009 में फ्रेंच ओपन जीत चुकीं कुज्नेत्सोवा ने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘‘कोरोनावायरस के कारण हालात काफी खराब होते जा रहे हैं। इस टूर्नामेंट (यूएस ओपन) से हटने का फैसला लेना मेरे लिए काफी कठिन है। मैं इस टूर्नामेंट का बेसब्री से इंतजार कर रही थी, लेकिन मैं माफी चाहती हूं कि महामारी से सारा प्लान चौपट कर दिया। उम्मीद करती हूं कि अगले ग्रैंड स्लैम तक स्थिति सामान्य हो जाएगी।’’
View this post on Instagram
A post shared by Svetlana Kuznetsova/ Кузнецова (@svetlanak27) on Aug 10, 2020 at 8:12am PDT
पिछला खिताब नडाल और बियांका ने जीता था
पिछली बार स्पेन के राफेल नडाल ने यूएस ओपन जीता था। उन्होंने फाइनल में रूस के दानिल मेदवेदेव को हराकर चौथी बार खिताब जीता था। महिला में यह सिंगल्स टाइटल कनाडा की बियांका एंद्रेस्कू ने जीता था। उन्होंने फाइनल में अमेरिका की ही सेरेना विलियम्स को 6-3, 7-5 हराया था।
विंबलडन रद्द, फ्रेंच ओपन भी टला
साल का पहला ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलिया ओपन सफलता के साथ पूरा हो चुका है। 24 मई से होने वाले फ्रेंच ओपन अब 27 सितंबर से 11 अक्टूबर तक होगा। वहीं, 28 जून से होने वाला विंबलडन टल चुका है। दूसरे वर्ल्ड वॉर के बाद पहली बार विंबलडन रद्द किया गया है।