पुलिस ने 5 संदेहियों से बरामद किए एक करोड़ चालीस लाख के सोना-चांदी एवं नगदी

सिवनी। जिले के कोतवाली थाना पुलिस ने बीती रात नगरीय क्षेत्र स्थित एक होटल से पांच संदिग्धों के कब्जे से 01 करोड 40 लाख रुपये कीमती सोना-चांदी और नगदी समेत अन्य मसरूका बरामद किया है। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ धारा 102 जा.फौ. के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया है। बुधवार सुबह कोतवाली में आयोजित पत्रकार वार्ता में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश खरपुसे ने इस प्रकरण का खुलासा किया।

उन्होंने बताया कि मंगलवार की रात्रि मुखबिर से सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक के मार्गदर्शन पर कोतवाली थाना प्रभारी के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर नगरीय क्षेत्र स्थित होटल वीनस पर दबिश दी गई, जहां पर 05 संदेहियों को पकड़ा गया। पूछताछ में उन्होंने अपने नाम नमित (27) पुत्र गिरीश कश्यप निवासी इंदौर, अवतार सिंह (54) पुत्र सरदार वेअंत सिंह निवासी जिला तारणतर पंजाब, मनप्रीत सिंह पुत्र अवतार सिंह निवासी पंजाब, मनोज पुत्र भागीरत प्रसाद गुजर निवासी इंदौर और ललित पुत्र जगदीश प्रसाद सोंलकी निवासी इंदौर बताया। आरोपितों के कब्जे से 38 लाख 89 हजार 400 रुपये नगदी, 44 किलो चांदी के आभूषण एवं सिल्ली तथा अवतार सिंह के कब्जे से लगभग 935 ग्राम सोने के जेवरात नये एवं पुराने एवं नगदी राशि 6 लाख 75 हजार रुपये बरामद किये गये। वहीं होटल संचालक दीपक सालुके से पूछताछ पर एक लाकर में काले बैग में रखे सोने के आभूषण वजनी 540 ग्राम के संबंध में बताया गया कि यह आभूषण व्यापारी राजेल सरदार अमृतसर का है। 

बताया गया कि पुलिस द्वारा पकडे गये संदेहियों से नगदी 45 लाख 64 हजार रुपये एवं 44 किलो चांदी के आभूषण एवं सिल्ली कीमती 20 लाख रुपये एवं 01 किलो 400 ग्राम सोना कीमती 60 लाख रुपये कुल मसरूका 01 करोड़ 40 लाख बरामद किया गया। बरामद मसरूका के दस्तावेज संदेहियों द्वारा पेश न करने पर पुलिस ने धारा 102 जा.फौ के तहत मामला पंजीबद्ध किया है तथा प्रकरण में आयकर विभाग को प्रतिवेदन भेजा गया है। बताया गया कि यह लोग सोना चांदी बेचने आये थे यह किनको बेचने आये थे इसकी जानकारी ली जा रही है।

यह खबर भी पढ़े: सस्ता हुआ यह स्मार्टफोन, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Imran Khan | Javed Miandad On PM Imran Khan Over Pakistan Cricket Conditions | मियांदाद बोले- खुद को खुदा समझने लगे हैं इमरान, मैंने उन्हें पीएम बनाया- अब मैं उन्हें सियासत सिखाऊंगा

Wed Aug 12 , 2020
17 मिनट पहले जावेद मियांदाद (दाएं) इमरान खान के साथ। दोनों के बीच रिश्ते हमेशा खट्टे-मीठे रहे। इमरान जब पीएम बने तो मियांदाद ने खुशी जताई। आज वे इमरान से सख्त खफा हैं। (फाइल) जावेद मियांदाद ने प्रधानमंत्री इमरान खान पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में गलत लोगों को नियुक्त करने […]