The government is not going to open schools across the country from September 1, the claim being made on social media is fake. | क्या 1 सितंबर से देश भर में स्कूल खुल जाएंगे ? सरकार ने कहा – अब तक इस पर कोई फैसला नहीं हुआ है

  • Hindi News
  • No fake news
  • The Government Is Not Going To Open Schools Across The Country From September 1, The Claim Being Made On Social Media Is Fake.

8 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

क्या वायरल : सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि देश भर में 1 सितंबर से स्कूल खुलने जा रहे हैं। दावे के साथ एक अखबार की कटिंग भी वायरल हो रही है। जिसमें 1 सितंबर से स्कूल खुलने से जुड़ी खबर छपी हुई है।

  • 5 अगस्त से देश में अनलॉक-3 की गाइडलाइंस लागू हो गई हैं। अनलॉक-3 में सामाजिक, राजनीतिक, खेल, मनोरंजन, शैक्षणिक, सांस्कृतिक, धार्मिक कार्यों की अनुमति नहीं। इसके अलावा सिनेमा हॉल, स्वीमिंग पूल, एंटरटेनमेंट पार्क, थिएटर्स, बार और ऑडिटोरियम बंद रखा गया है। इसी बीच अब सोशल मीडिया पर 1 सितंबर से स्कूल खुलने का दावा किया जा रहा है।

दावे से जुड़े ट्वीट

फेसबुक पर भी 1 सितंबर से स्कूल खुलने का दावा किया जा रहा है

कुछ न्यूज वेबसाइट पर भी 1 सितंबर से स्कूल खुलने की खबर पब्लिश की गई है

फैक्ट चेक पड़ताल

  • इंटरनेट पर हमें अलग-अलग कीवर्ड सर्च करने पर भी ऐसी कोई खबर नहीं मिली। जिससे पुष्टि होती हो कि सरकार ने देश भर में 1 सितंबर से स्कूल खोलने का फैसला लिया है।
  • दैनिक भास्कर की वेबसाइट पर अनलॉक-3 से जुड़ी एक खबर है। इस खबर से पता चलता है कि : देश भर में लॉकडाउन खुलने का तीसरा चरण 5 अगस्त से शुरू हुआ है। इसके लिए केंद्र सरकार गाइडलाइन भी जारी कर चुकी है। अनलॉक 3 के तहत 5 अगस्त से जिम और योग संस्थानों को खोलने की इजाजत दे दी गई है। वहीं, रात के कर्फ्यू को भी हटा दिया गया है। लेकिन, देशभर में कॉलेज-स्कूलों और मेट्रो रेल को अभी बंद ही रखा गया है।
  • हमने केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक का ऑफिशियल ट्विटर हैंडल चेक किया। उन्होंने पिछले एक सप्ताह में स्कूल खुलने की तारीखों से जुड़ी कोई घोषणा नहीं की है।
  • भारत सरकार के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पीआईबी फैक्ट चेक ने 1 सितंबर से स्कूल खुलने वाली खबर को फेक बताया है। और स्पष्ट किया है कि अब तक स्कूल खुलने को लेकर कोई निर्णय नहीं हुआ है।

निष्कर्ष : 1 सितंबर से स्कूल खुलने का दावा फेक है।

0



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Aurobindo Pharma net profit up 23% at Rs 780.6 crore in Q1

Thu Aug 13 , 2020
Formulation revenues recorded a growth of 9.2% YoY to Rs 5,144.3 crore and accounted for 86.8% of total revenues. (Representative image) Aurobindo Pharma has reported a net profit of Rs 780.6 crore as against Rs 635.8 crore in the corresponding previous period, a growth of 22.8% YoY in Q1 following […]

You May Like