Ignou again extends the last date for Project submission for June term-end examination, now submit the assignment by 30 June | जून टर्म-एंड परीक्षा के लिए प्रोजेक्ट सबमिशन की तारीख फिर बढ़ी, अब 30 जून तक करें असाइनमेंट जमा

  • इससे पहले 15 जून तक कर सकते थे इग्नू जून टीईई 2020 के लिए असाइनमेंट जमा
  • एकेडमिक सेशन जुलाई-2020 के लिए 31 जुलाई तक करें ऑनलाइन आवेदन

दैनिक भास्कर

Jun 16, 2020, 12:48 PM IST

इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिर्वसिटी (IGNOU) ने जून टर्म-एंड परीक्षा (TEE) 2020 के लिए असाइनमेंट, परीक्षा फॉर्म, प्रोजेक्ट / इंटर्नशिप / फील्ड जर्नल आदि जमा करने की आखिरी तारीख को बढ़ा दिया है। इस बारे में जारी एक प्रेस बयान के मुताबिक, परीक्षा फॉर्म, असाइनमेंट और प्रोजेक्ट / इंटर्नशिप / फील्ड जर्नल / शोध प्रबंध आदि को अब 30 जून, 2020 तक सबमिट किया जा सकता है। इससे पहले इग्नू जून टीईई 2020 के लिए असाइनमेंट जमा करने की आखिरी तारीख 15 जून, 2020 थी। कोरोनावायरस के कारण हुए लॉकडाउन के बीच स्टूडेंट्स को होने वाली कठिनाइयों के मद्देजनर इग्नू ने समय सीमा बढ़ा दी है।

ऑनलाइन जमा होंगे प्रोजेक्ट

IGNOU पहले ही अपनी ऑफिशियल वेबसाइट ignou.ac.in पर ऑनलाइन असाइनमेंट और ऑनलाइन प्रोजेक्ट सबमिशन लिंक सक्रिय कर दी है। ”कोरोना महामारी के कारण बने हालातों के मद्देनजर, यूनिवर्सिटी ने इस बार प्रोजेक्ट आदि जमा करने के लिए करने के लिए ऑनलाइन मोड को अपनाने का फैसला किया है। जिसके बाद अब स्टूडेंट्स मेल के जरिए अपने प्रोजेक्ट्स सबमिट कर सकते हैं।

31 जुलाई तक करें एडमिशन के लिए आवेदन

वहीं, इससे पहले IGNOU ने अपनी वेबसाइट पर ODL मोड के जरिए एकेडमिक सेशन जुलाई-2020 के लिए विभिन्न कोर्सेस में एडमिशन की घोषणा की है। इसके लिए इच्छुक उम्मीदवार 31 जुलाई या उससे पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके जरिए स्टूडेंट्स को मास्टर डिग्री, बैचलर डिग्री, पीजी डिप्लोमा और डिप्लोमा, पीजी सर्टिफिकेट और  सर्टिफिकेट प्रोसेस आदि में एडमिशन मिलेगा। 

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Sonia Gandhi writes to PM Modi, seeks rollback of fuel price hike

Tue Jun 16 , 2020
Congress president Sonia Gandhi (File photo) NEW DELHI: Congress president Sonia Gandhi on Tuesday demanded a rollback of hike in fuel prices, saying the government’s decision to increase the prices of petrol and diesel during the coronavirus crisis is “wholly insensitive” and “ill-advised”. The government is doing nothing short of […]

You May Like