- Hindi News
- Career
- NATA 2020|Council Of Architecture Has Extended Last Date For Registration In National Aptitude Test In Architecture, Now Students Can Register By August 16
एक दिन पहले
- कॉपी लिंक

कोरोना के कारण देशभर में पढ़ाई काफी प्रभावित हो रही है। ऐसे में कई परीक्षाएं स्थगित या तो रद्द हो चुकी है। इसी बीच अब काउंसिल ऑफ आर्किटेक्चर ने आर्किटेक्चर कोर्स में दाखिले के लिए आयोजित होने वाली नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट इन आर्किटेक्चर (NATA) 2020 के लिए रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख भी बढ़ा दी है। अब कैंडिडेट्स NATA 2020 के लिए 16 अगस्त 2020 की रात 11.59 तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन के लिए उम्मीदवारों को परीक्षा के पोर्टल, nata.in पर विजिट करना होगा।
एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया में हुआ बदलाव
इससे पहले कोरोना के चलते केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की अनुशंसाओं के आधार पर काउंसिल ऑफ आर्किटेक्चर ने सेशन 2020-21 के लिए पांच वर्षीय बी.आर्क. डिग्री कोर्स के पहले साल में एडमिशन के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया में बदलाव का ऐलान किया था। इसके तहत काउंसिल ने काउंसिल ऑफ आर्किटेक्चर (मिनिमम स्टैंडर्ड्स ऑफ आर्किटेक्चरल एजुकेशन) रेगुलेशंस, 1983 के रेगुलेशन 4 के संदर्भ में 5 वर्षीय कोर्स से सम्बन्धित प्रावधान में बदलाव किया है।
इस सत्र के लिए मान्य होगी छूट
अब बी. आर्क. कोर्स में उन्हीं उम्मीदवारों को दाखिला दिया जाएगा, जिन्होंने फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथमेटिक्स विषयों के साथ 10+2 परीक्षा उत्तीर्ण की हो या मैथमेटिक्स के साथ 10+3 डिप्लोमा उत्तीर्ण हों। साथ ही जिन उम्मीदवारों ने 10+2 परीक्षा पैटर्न से पास प्रतिशत या मैथमेटिक्स के साथ 10+3 डिप्लोमा के साथ नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट इन आर्किटेक्चर यानी NATA या जेईई पास की हो, वे ही 2020-21 शैक्षणिक सत्र में बी.आर्क. कोर्स में दाखिले के योग्य होंगे। हालांकि, काउंसिल ने यह भी साफ किया कि योग्यता मानदंडों में दी गई छूट सिर्फ 2020-21 सत्र के लिए ही मान्य होगी।
ऑफिशियल नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें
0