- Hindi News
- Career
- NEP 2020| No University Will Be Able To Give Affiliation To More Than 300 Colleges, Union Education Minister Nishank Gave Information
15 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

- देश में 45,000 डिग्री कॉलेज में से सिर्फ 8,000 कॉलेज ही ऑटोनॉमस
- केंद्रीय सरकार ने पिछले महीने ही दी नई शिक्षा नीति को मंजूरी
केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने ऑनलाइन आयोजित एक सत्र में नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) के तहत अब देश में यूनिवर्सिटी 300 से ज्यादा कॉलेजों को संबद्धता नहीं दे पाएंगी। ‘कोविड-19 के बाद की शिक्षा’ पर आयोजित इस लाइव सेशन के दौरान उन्होंने बताया कि दीक्षांत समारोह के लिए हाल ही में उन्होंने एक विश्वविद्यालय का दौरा किया।
यहां जब मंत्री कुलपति से पूछा कि उस विश्वविद्यालय से कितने कॉलेज संबद्ध हैं, तो उन्होंने कहा कि 800 डिग्री कॉलेज हैं। इस पर केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने पूछा कि क्या कोई वीसी 800 डिग्री कॉलेजों के प्रिंसिपलों के नाम याद रख सकता है? ”
300 कॉलेज को मिलेगी संबद्धता
निशंक ने कहा कि इतनी बड़ी संख्या में कॉलेजों की गुणवत्ता और कार्यों पर ध्यान रखना मुश्किल होता है। ऐसे में NEP के तहत अब चरणबद्ध तरीके से हम इस पर काम किया जाएगा। इसके बाद अब एक विश्वविद्यालय 300 से अधिक कॉलेजों को संबद्ध नहीं करेगा और यदि संख्या बढ़ाने की आवश्यकता पड़ी तो इसके लिए भी हम फैसला करेंगे।
नई शिक्षा नीति को मिली मंजूरी
केंद्रीय सरकार ने पिछले महीने ही नई शिक्षा नीति को मंजूरी दी थी। नई नीति के तहत संबद्धता प्रणाली को 15 साल से अधिक समय के लिए चरणबद्ध किया जाएगा। साथ ही और श्रेणीबद्ध मान्यता प्रणाली के लिए एक पारदर्शी सिस्टम स्थापित किया जाएगा।
शिक्षा मंत्री ने बताया कि मौजूदा दौर में देश में 45,000 डिग्री कॉलेज हैं, जिनमें से सिर्फ 8,000 कॉलेज ही ऑटोनॉमस हैं। इन कॉलेजों में चरणबद्ध तरीके से उनकी गुणवत्ता के आधार पर इनकी ग्रेडिंग में सुधार कर ग्रेडेड ऑटोनॉमी दी जाएगी।
0