- Hindi News
- Local
- Mp
- Shivraj Singh Chouhan | Madhya Pradesh College Exam Date May 2021 Update; CM Shivraj Singh Chauhan Instructions After Meeting As COVID Outbreak
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
भोपालएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश के बाद अब मध्यप्रदेश में विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित परीक्षाएं अब अप्रैल की जगह मई में आयोजित की जाएंगी। – फाइल फोटो
- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने बैठक के बाद दिए निर्देश
मध्य प्रदेश के विश्वविद्यालयों में होने वाली परीक्षा पर भी अब कोरोना वायरस का असर पड़ने लगा है। यही कारण है कि अप्रैल में आयोजित होने वाली सभी प्रकार की परीक्षाएं अब मई में प्रारंभ होगी। इस संबंध में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को आयोजित बैठक में दिशा निर्देश जारी कर दिए।
इसमें कहा गया है कि स्नातक अंतिम वर्ष एवं स्नातकोत्तर चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षाएं परीक्षार्थियों (नियमित और प्राइवेट) की भौतिक रूप से परीक्षा केंद्रों में उपस्थिति के साथ मई 2021 में संचालित की जाएंगी। इसके साथ ही गृह विभाग, स्वास्थ्य विभाग मध्यप्रदेश शासन द्वारा कोविड-19 के संबंध में जारी निर्देशों का पालन करते हुए सभी विद्यालयों, महाविद्यालयों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
एक नजर में
- स्नातक अंतिम वर्ष के 4.30 लाख एवं स्नातकोत्तर चतुर्थ सेमेस्टर के 1.72 लाख परीक्षार्थी प्रदेश के आठ विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित परीक्षा में शामिल होंगे।
- स्नातक प्रथम एवं द्वितीय वर्ष तथा स्नातकोत्तर द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा ओपन पद्धति से जून 2021 में आयोजित की जाएंगी।
- इसमें परीक्षार्थी द्वारा अपने निवास में ही रहकर परीक्षा देंगे तथा निकट के निर्धारित संग्रहण केंद्र में उत्तर पुस्तिका जमा करेंगे।
- स्नातक प्रथम वर्ष में 5.33 लाख एवं स्नातक द्वितीय वर्ष में 5.25 लाख, स्नातक द्वितीय सेमेस्टर के 1.35 लाख परीक्षार्थी प्रदेश के 8 विश्वविद्यालयों द्वारा आयोजित परीक्षा में शामिल होंगे।
- वर्तमान में 8 शासकीय विश्वविद्यालय में 665 परीक्षा केंद्र के साथ आवश्यकता अनुसार अतिरिक्त सहपरीक्षा केंद्र बनाए जाने के लिए विश्वविद्यालय को निर्देशित किया गया है।
- परीक्षा केंद्र में विद्यार्थियों की 50% उपस्थिति के साथ बैठक हो सकती है।