एक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

सचिन तेंदुलकर ने 14 अगस्त 1990 को इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर में नाबाद 119 रन की पारी खेली थी। -फाइल फोटो
- सचिन तेंदुलकर टेस्ट और वनडे मिलाकर 100 शतक लगाने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी
- तेंदुलकर ने 1990 में इंग्लैंड दौरे पर 14 अगस्त को टेस्ट करियर का पहला शतक लगाया था
पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पहले 14 अगस्त 1990 को करियर का पहला शतक लगाया था। शुक्रवार को 30 साल पूरे होने पर उन्होंने ट्वीट कर वह पल याद किया। इंग्लैंड दौरे पर सचिन ने शतक लगाते हुए भारत को मैच हारने से भी बचाया था।
सचिन ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘‘मेरा पहला शतक बहुत स्पेशल था। इसके साथ ही हमने मैच को हारने से बचाया था और सीरीज में बने रहे थे। यह सब स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पहले हुआ था। भारत के लिए खेलना मेरे लिए सौभाग्य की बात थी। इतने साल आपके प्यार और सपोर्ट के लिए धन्यवाद।’’
Scoring my 1st ever 1️⃣0️⃣0️⃣ was very special as we managed to save the Test & keep the series alive, and it all happened on the eve of our Independence Day. 🇮🇳
It’s been my privilege to play for India and I thank each one of you for your love & support over the years. pic.twitter.com/oTNUESifUs
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) August 14, 2020
मैच में इंग्लैंड ने 408 रन का टारगेट दिया था
सचिन ने अपना डेब्यू मैच 15 नवंबर 1989 को पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट खेला था। अगस्त 1990 में इंग्लैंड दौरे पर सीरीज के दूसरे टेस्ट में इंग्लिश टीम ने पहली पारी में 519 रन बनाए थे। इसके जवाब में भारतीय टीम 432 रन ही बना सकी थी। इसके बाद इंग्लैंड ने 320 रन बनाते हुए 408 रन का टारगेट दिया था।
सचिन के शतक के बदौलत टेस्ट ड्रॉ कराया
इसके बाद भारत ने 183 रन पर 6 विकेट गंवा दिए थे। ऐसे में सचिन ने छठे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 119 रन की पारी खेली थी। इसी के साथ आखिरी दिन भारत ने 6 विकेट पर दूसरी पारी में 343 रन बनाते हुए मैच ड्रॉ करा दिया था। सचिन के साथ मनोज प्रभाकर ने भी नाबाद 67 रन की पारी खेली थी।
तेंदुलकर के नाम टेस्ट में 51 और वनडे में 49 शतक
सचिन ने 2012 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। उन्होंने करियर में 200 टेस्ट में 15921 और 463 वनडे में 18426 रन बनाए हैं। सचिन के नाम टेस्ट में 51 और वनडे में 49 शतक दर्ज हैं। उन्होंने एक टी-20 खेला, जिसमें 10 रन बनाए हैं।
0