CBSE latet updates| Board releases circular for optional and compartment exam, both exams may be held in September | बोर्ड ने ऑप्शनल और कंपार्टमेंट एग्जाम के लिए जारी किया सर्कुलर, सितंबर में आयोजित हो सकती हैं दोनों परीक्षाएं

  • Hindi News
  • Career
  • CBSE Latet Updates| Board Releases Circular For Optional And Compartment Exam, Both Exams May Be Held In September

19 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
  • इंटरनल मार्किंग स्कीम से मिले मार्क्स से असंतुष्ट स्टूडेंट्स दे सकते हैं ऑप्शनल एग्जाम
  • वैकल्पिक मूल्यांकन पद्धति से मार्क्स देते हुए 13 जुलाई और 15 जुलाई को जारी हुआ रिजल्ट

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (CBSE) ने 12वीं के रेगुलर और प्राइवेट स्टूडेंट्स के लिए ऑप्शनल एग्जाम कराने का फैसला किया है। इस बारे में बोर्ड ने 12 अगस्त को एक सर्कुलर जारी कर जानकारी दी। जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक इस साल जारी हुए परीक्षा परिणामों से असंतुष्ट स्टूडेंट्स को बोर्ड ने एक और मौका दिया है। ऑप्शनल एग्जाम सितंबर में आयोजित किए जाएंगे, जिसके साथ ही CBSE ने कंपार्टमेंट एग्जाम के साथ कराने का भी ऐलान किया है।

1 से 15 जुलाई को होनी थी परीक्षा

इस बार कोरोना की वजह से CBSE 10वीं- 12वीं की मार्च में निर्धारित बोर्ड परीक्षाएं बीच में स्थगित कर दी गई। जिसके बाद यह परीक्षाएं 1 जुलाई से 15 जुलाई के बीच आयोजित की जानी थी। हालांकि, देशव्यापी विरोध और सुप्रीम कोर्ट में दायर एक याचिका पर हुई सुनवाई के बाद इसे रद्द करने का फैसला लिया गया ।

जुलाई में आयोजित होगी परीक्षा

इसके साथ ही कोर्ट के आदेश के बाद बोर्ड ने वैकल्पिक मूल्यांकन पद्धति से मार्क्स देते हुए 13 जुलाई और 15 जुलाई को परिणामों की घोषणा कर दी थी। रिजल्च के साथ ही बोर्ड ने वैकल्पिक मूल्यांकन पद्धति से मिले मार्क्स से असंतुष्ट स्टूडेंट्स के लिए इन विषयों की परीक्षाएं हालात नियंत्रण में आने के बाद आयोजित किये जाने की घोषणा की थी।

जल्द जारी होगा शेड्यूल

CBSE के जारी सर्कुलर के मुताबिक 12वीं के रेगुलर और प्राइवेट छात्रों के लिए आयोजित किये जाने वाले ऑप्शनल और कंपार्टमेंट एग्जाम का शेड्यूल जल्द ही जारी किया जाएगा। साथ ही, रेगुलर स्टूडेंट्स अपने सम्बन्धित स्कूल के जरिए और प्राइवेट स्टूडेंट्स CBSE की वेबसाइट cbse.nic.in पर जाकर डायरेक्ट अप्लाय कर पाएंगे।

0

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

PwCA to call it quits as GVKPIL auditors, allege non-cooperation by company & management

Sat Aug 15 , 2020
(File photo) HYDERABAD: Price Waterhouse Chartered Accountants LLP (PwCA), the statutory auditors of beleaguered Hyderabad-based infrastructure player GVK Power & Infrastructure Ltd (GVKPIL), have communicated their intention to resign as auditors citing the failure of the company and its management to submit the requisite information to them for preparing the […]

You May Like